प्रदेश में 74312 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमत हुए निवेशक

बेंगलुरू. इन्वेस्ट राजस्थान समिट की तैयारियों के तहत बेंगलुरू में राजस्थान सरकार की ओर से सोमवार को हुए इन्वेस्टर्स कनेक्ट कार्यक्रम में निवेशकों ने प्रदेश में 74312 करोड़ रुपए के निवेश पर सहमति जताई है। कार्यक्रम में 4 निवेश प्रस्तावों पर दस्तखत किए गए, जबकि 15 एलओआई निवेशकों ने सरकार को सौंपे। उद्योग विभाग का दावा है कि दुबई, दिल्ली, मुम्बई, अहमदाबाद और बेंगलुरू में अब तक हुए निवेश संबंधी कार्यक्रमों में कुल 5 लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि के निवेश प्रस्ताव सरकार को मिल चुके हैं।
बेंंगलुरू में हुए कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा कि आईटी सेक्टर में राजस्थान में निवेश के बेहतरीन अवसर हैं। राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना- 2019 में आईटी को थ्रस्ट सेक्टर में शामिल किया गया है।
इन्फोसिस, डोएश बैंक, जैनपेक्ट और न्युक्लियस जैसी कंपनियां राजस्थान में निवेश कर चुकी हैं। तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने कहा कि उर्जा के क्षेत्र में राजस्थान एनर्जी सरप्लस राज्य बन चुका है। जोधपुर के भाड़ला में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क है। रिन्यूएबल एनर्जी में राज्य में अपार संभावनाएं हैं। औद्योगिक भूमि की भी कोई कमी नहीं हैं।
कार्यक्रम में प्रमुख तौर पर निवेशकों ने रोबोटिक्स, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, टेक्निकल टैक्सटाइल और रिन्युएबल एनर्जी सेक्टर में निवेश के प्रस्ताव सौंपे हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के प्रमुख सचिव दिनेश कुमार, राजस्थान फाउंडेशन आयुक्त धीरज श्रीवास्तव, रीको ईडी रूक्मणि रियार सीआईआई के कर्नाटक स्टेट काउंसिल चेयरमैन रमेश रामादुरई समेत विभिन्न सरकारी अधिकारी और निवेशक मौजूद रहे।
गौरतलब है कि राजस्थान सरकार अगले वर्ष 24 और 25 जनवरी को सीतापुरा के जेईसीसी कन्वेंशन सेंटर में इनवेस्ट राजस्थान समिट 2022 आयोजित करेगी।