प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झुंझुनू सड़क हादसे पर जताया शोक, मुआवजे की घोषणा की
झुंझुनू. राजस्थान के झुंझुनू में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया था. इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 8 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इस हादसे की जानकारी मिलने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की घोषणा की है. बता दें कि मंगलवार को यहां पिकअप वाहन और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच टक्कर हो गई थी.
इस दुर्घटना में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए. दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वाहन में सवार लोग एक ही परिवार के थे. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक मोदी ने कहा कि झुंझुनू में हुए दुखद हादसे से दुखी हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं. पीएमओ ने कहा कि मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए व घायलों के परिवारों को 50 हजार रुपए मुआवजा दिए जाने को मंजूरी दी है. बता दें कि इस हादसे पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया था.
गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा
जिला पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुढ़ा गौडजी थाना क्षेत्र में यह हादसा हुआ है. सवारियों से भरी एक पिकअप जीप सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई थी. पिकअप में करीब 20 लोग सवार थे. जानकारी के मुताबिक पिकअप में सवार लोग एक ही परिवार के थे और मंदिर के दर्शन करके लौट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हो गया.
हादसे के बाद सीएम अशोक गहलोत ने भी दुख जताया था. गहलोत ने ट्वीट कर लिखा, ”झुंझुनू के गुढा गौड़जी क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 8 लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें. दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है.’
आपके शहर से (झुंझुनूं)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jhunjhunu news, Rajasthan news