प्रभास की फिल्में फ्लॉप, ‘Salaar’ पोस्टपोन अब मोम के पुतले पर बवाल, नहीं रास आए मैसूर म्यूजियम में ‘बाहुबली’

मुंबई. साउथ सिनेमा का जाना पहचाना नाम प्रभास (Prabhas) बीते कुछ समय से लगातार खुद को स्थापित करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं. पहले ‘आदिपुरुष’ की विफलता ने निराश किया और फिर ‘सालार’ की रिलीज पोस्टपोन ने परेशान किया. हालांकि प्रभास ने बीते कुछ समय से चुप्पी साध रखी है और किसी भी तरह के कमेंट्स से बचते हैं. लेकिन उनके नाम किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ ही जाता है. अब उनका नाम एक वैक्स स्टेच्यु की वजह से चर्चा में है, जिसे हटाए जाने की मांग उठी है. आइए, पूरा मामला बताते हैं…
प्रभास को ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ से उम्मीद थी लेकिन फिल्म के हिस्से सिर्फ विवाद आए. इसके बाद लंबे समय से उनकी फिल्म ‘सालार’ को लेकर चर्चा है लेकिन फिल्म रिलीज नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि फिल्म का कुछ हिस्सा एक बार फिर शूट किया जाएगा. फिलहाल इन सबके बीच प्रभास की ब्लॉकबस्टर मूवी ‘बाहुबली’ और इसमें उनका लुक एक बार फिर चर्चा में आ गया है.

(x@Shobu_)
म्यूजियम में ‘प्रभास’
प्रभास के करियर के लिए टर्निंग पॉइंट मूवी की बात करें तो एसएस राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ का नाम पहले आएगा. फिल्म ने प्रभास को वो स्टारडम दिया जो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था. फिल्म के दोनों पार्ट बेहद सफल रहे और वे सिनेमा जगत में ‘ब्रैंड प्रभास’ बनकर उभरे. प्रभास का ‘बाहुबली लुक’ भी खूब फेमस हुआ था. ऐसे में इस लुक पर बेस्ड एक वैक्स स्टेच्यु मैसूर के Chamundeshwari Celebrity Wax Museum में लगाया गया था. इस स्टेच्यु को लगे हो काफी समय हो गया है लेकिन अब इस पर फिल्म के निर्माता ने आपत्ति दर्ज की है.
हमें बिना जानकारी…
‘बाहुबली’ फ्रेंचाइजी के प्रोड्यूसर Shobu Yarlagadda ने एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने प्रभास के वैक्स स्टेच्यु का फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ‘यह आधिकारिक लाइसेंस वर्क नहीं है और इसे हमारी जानकारी के बिना बनाया गया है. हम इसे हटाने के लिए जल्द से जल्द कोई कदम उठाएंगे.’ फिलहाल मैसूर म्यूजियम की ओर से इस मामले में कोई बयान नहीं दिया गया है. वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि स्टेच्यु में सही तरीके से ‘बाहुबली’ का लुक प्रजेंट नहीं किया गया है.
.
Tags: Mysore, Prabhas, South cinema, Ss rajamouli
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 09:02 IST