प्रियंका चोपड़ा की बहन मनारा चोपड़ा का इमोशनल सॉन्ग ‘हम रह गए अकेले’ हुआ रिलीज, देखें VIDEO

Manara Chopra New Song Release: बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और परिणीति चोपड़ा की कजन मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) ने फिल्म ‘जिद’ से बॉलीवुड में एंट्री की थी. अब एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा एक म्यूजिक वीडियो ‘हम रह गए अकेले (Hum Reh Gaye Akele)’ में नजर आ रही हैं, जिसे अशोक प्रसाद अभिषेक ने प्रोड्यूस किया है. यह गाना आईईव एरा फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसे खूब अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
इस दर्द भरे गीत के गीतकार और सिंगर प्रणव वत्स हैं. मनारा चोपड़ा के साथ वीडियो में भी प्रणव वत्स नजर आ रहे हैं. कंपोजर विवियन रिचर्ड द्वारा संगीतबद्ध किए गए गाने ‘हम रह गए अकेले’ के वीडियो को सिद्धांत पिलानिया ने डायरेक्ट किया है. क्रिएटिव प्रोडयूसर सोनू कुंतल और अंशुल श्रीवास्तव है, जबकि इस म्यूजिक एल्बम का प्रचार प्रसार पब्लिश मीडिया टीम अखिलेश सिंह कर रहे है.
दिल को छू लेने वाले गीत को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. कुछ ही घंटे में गाने को काफी व्यूज, लाइक्स मिल गए हैं. गाने को लेकर म्यूजिक लवर्स के अच्छे कमेंट्स भी आ रहे हैं. बता दें कि पिछले दो दशक से आईटी प्रोफेशनल के रूप में काम कर रहे अशोक प्रसाद (अभिषेक) कई क्षेत्रो में अपना हुनर दिखाने के बाद फिल्म प्रोड्यूसर के तौर पर सामने आए हैं. वह अपने बैनर आईईव एरा फिल्म्स के बैनर तले हिंदी सहित कई रीजनल भाषाओं की फिल्में और म्यूजिक वीडियो भी बना रहे हैं.

इस दर्द भरे गीत के गीतकार और सिंगर प्रणव वत्स हैं.
आईटी सर्विसेज, शेयर मार्केटिंग, इन्वेस्टिंग, क्रिप्टो आदि सेक्टर्स में काम कर चुके अशोक प्रसाद (अभिषेक) ने सन 2000 में आई इव एरा आईटी से अपनी यात्रा शुरू की थी. लंदन से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले अशोक प्रसाद अभिषेक को आइटी बिजनेस और इवेंट मैनेजमेंट का भी अच्छा खासा एक्सपीरियंस है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Priyanka Chopra
FIRST PUBLISHED : August 26, 2022, 00:37 IST