प्रेग्नेंसी की अफवाहों के बीच पैपराजी से बचती दिखीं अनुष्का शर्मा, फोटो खिंचवाने से किया मना- VIDEO वायरल
नई दिल्ली: अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अफवाहों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. खबर की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस रोमांचित हैं. ऐसी चर्चाएं हैं कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पैरेंट्स बनने वाले हैं, हालांकि कपल ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है.
अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस अपनी प्रेग्नेंसी की दूसरी तिमाही में हैं, इसलिए किसी भी तरह की सार्वजनिक उपस्थिति से बच रही हैं. अनुष्का शर्मा ने अफवाहों के बीच पैपराजी को पोज देने से इनकार कर दिया. वे पैपराजी से सामना होने पर खुश नहीं थी, जो उनके लेटेस्ट वीडियो से जाहिर हो रहा है. वायरल वीडियो में, वे पैपराजी को उंगली के इशारे से फोटो क्लिक करने से मना कर रही हैं.
वीडियो में अनुष्का ढीली-ढाली शर्ट और पेंट पहने कार में नजर आ रही हैं. उन्होंने जब देखा कि पैपराजी उनकी तस्वीर लेने की कोशिश कर रहे हैं, तो एक्ट्रेस ने इशारे से ऐसा करने से मना किया. ऐसे भी दावे किए जा रहे हैं कि अनुष्का-विराट मुंबई की मैटरनिटी क्लिनिक भी गए थे.
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली से 2017 में शादी की थी. कपल की एक बेटी हैं, जिनका नाम वामिका है. काम की बात करें, तो अनुष्का शर्मा जल्द ही फिल्म ‘चकदा एक्ट्रेस’ में नजर आएंगी. फिल्म पूर्व महिला क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की जिंदगी पर बनी है.
.
Tags: Anushka sharma, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : October 2, 2023, 22:21 IST