प्रेग्नेंसी में पहने इस तरह का आउटफिट, नहीं दिखा बेबी बंप! करीना कपूर से देबीना तक, सबने पहन सेट किया ट्रेंड
मुंबई. प्रेग्नेंट महिलाओं को अक्सर अपने बेबी बंप को लेकर काफी सावधानियां बरतनी पड़ती है. वह बेबी बंप को कभी दुपट्टे से, तो कभी साड़ी के पल्लू से छुपाते हुए नजर आती हैं. लेकिन बीते कुछ सालों में एक नया ड्रेंट सेट हुए है. प्रेग्नेंसी के दिनों में महिलाओं एक खास तरह के आउटफिट पहनना शुरू कर दिया है. इसका ट्रेंड करीना कपूर खान और देबीना बनर्जी जैसी एक्ट्रेस ने सेट किया है. करीना और देबीना दोनों दो-दो बच्चों की मां हैं. दोनों ने प्रेग्नेंसी के दौरान ये खास आउटफिट पहना और अपना बेबी बंप छुपाने की कोशिश करते दिखीं.
करीना कपूर खान ने फरवरी 2021 में छोटे बेटे जेह को जन्म दिया. जेह के जन्म से पहले उन्हें इस आउटफिट में देखा गया. उन्होंने इसका ट्रेंड सेट भी किया. यह आउटफिट प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए काफी कंफर्टेबल रहा है. साड़ी या दुपट्टे की तरह महिला के पैरे में नहीं फंसता. इसमें न तो दुप्पटे की जरूरत और नही पल्लू की.
करीना कपूर खान ने कफ्तान को बताया था कंफर्टेबल
हम बात कर रहे हैं कफ्तान की. करीना कपूर खान जब प्रेग्नेंट थीं, तब उन्हें अक्सर कफ्तान में ही देखा गया. उन्होंने प्रिंटेड से लेकर प्लेन कलर कफ्तान वह ट्रेंड में लेकर आ गईं. 2020 के आखिरी में करीना के कफ्तान के लेकर काफी चर्चा रही. खुद करीना ने कफ्तान को प्रेग्नेंट महिलाओं के कंफर्टेबल आउटफिट बताया.
देबीना बनर्जी ने प्रेग्नेंसी में पहने कफ्तान
वहीं, साल 2022 में जब देबीना बनर्जी प्रेंग्नेंट थी, तब करीना की तरह उन्हें भी प्रेग्नेंसी के दौरान कफ्तान पहने देखा गया. करीना ने जिस ट्रेंड को शुरू किया, उसे देबीना ने बनाए रखा और अब प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए एक सबसे सस्ता और कंफर्टेबल प्रेग्नेंसी आउटफिट बन गया है.
.
Tags: Debina Bonnerjee, Kareena Kapoor Khan
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 15:34 IST