EntertainmentjodpurRajasthan

प्रेस क्लब स्थापना दिवस समापन समारोह में पत्रकार हुए सम्मानित

अथर्व भट्ट की मोहनवीणा वादन पर बनारस के तबला वादक अभिषेक मिश्रा की संगत

अथर्व भट्ट की मोहनवीणा पर मनमोहक प्रस्तुति
निराला समाज@जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब के 31वें स्थापना दिवस के समापन समारोह के शुभारम्भ पर अथर्व भट्ट की मोहनवीणा वादन एवं बनारस के तबला वादक अभिषेक मिश्रा की संगत ने सबको मोहित कर लिया। स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी ने दीप प्रज्ज्वलन किया। विशिष्ट अतिथि राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने पत्रकारों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी।


क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रघुवीर जांगिड़, समारोह संयोजक राहुल गौतम, उपाध्यक्ष पंकज शर्मा एवं गिरिराज गुर्जर ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं स्मृति चिंह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर पत्रकार प्रेम शर्मा को लाईफ टाईम अचीवमेंट के विशेष पुरस्कार से सम्मानित करते हुए साफा शाल माला पहनाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर जलदाय मंत्री महेश जोशी एवं धमेन्द्र राठौड़ ने सम्मानित किया।


क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा ने अतिथियों, सम्मानित पत्रकारों एवं आगन्तुकों का स्वागत करते हुए अपने उद्बोधन में पत्रकार आवास योजना पर संक्षिप्त जानकारी देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के पूर्व सुशासन काल में पत्रकारों की आवास योजना लागू हुई थी। जिसमें जेडीए द्वारा आंवटन राशि जमा कर लौटरी सिस्टम से 571 पत्रकारों को आवास आवंटित कर दिए। आवास की यह योजना काफी समय से लम्बित है। मुझे उम्मीद है, कि राज्य सरकार शीघ्र पत्रकारों को भूखण्ड देकर पत्रकारों की दीपावली मनवाएगी।


राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेन्द्र राठौड़ ने पत्रकारों को स्थापना दिवस पर कहा कि मुख्यमंत्री जी मीडिया फ्रेण्डली है। कांग्रेस सरकार के पिछलें कार्यकाल के दौरान अनेक पत्रकार सम्मान योजना लागू की गई। पत्रकारों के लिए पेंशन योजना पूरे देश में अनूठी पहल है।

मुख्य अतिथि जलदाय मंत्री महेश जोशी ने कहा कि देश में बढ़ते कॉर्पोरेट युग में लोकतंत्र को बचाने की भूमिका केवल मीडिया निभा सकता है। मीडिया लोकतंत्र का रक्षक है। मुख्यमंत्री शीघ्र ही पत्रकारों की आवास योजना का निराकरण कर पत्रकारों का सम्मान बढाएंगे। 

इनका हुआ सम्मान
इस अवसर पर क्लब सभागार में स्पेशल मीडिया अवार्ड इन जर्नलिज्म-2022 प्रकाश भण्डारी, अनिल शर्मा, जितेश जेठानन्दानी, बेस्ट एडिटर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया अवार्ड-2022, मनोज माथुर, अमित भटट, बेस्ट प्रिण्ट मीडिया रिपोर्टर अवार्ड, नरेश वशिष्ठ एवं सुरेन्द्र स्वामी दै. भास्कर संयुक्त,पंकज सोनी, महेश पारीक, स्पेशल अवार्ड इन प्रिंट मीडिया-2022 प्रकाश चन्द शर्मा, रोशन लाल शर्मा ईशमधु तवालर स्मृति पुरस्कार-2022, मनोज वार्ष्णेय मीडिया एक्सीलेंसी अवार्ड-2022, सचिन सैनी, भानु प्रताप बेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर अवार्ड दशरथ सिंह, बी.के शर्मा, भारत दीक्षित, डिजीटल मीडिया रिपोर्टर अवार्ड जसवन्त सिंह, नीरज शर्मा, प्रदीप सिंह शेखावत, श्रेष्ठ उपसम्पादक पत्रकारिता पुरस्कार, वसीम अकरम कुरैशी अवधेश शर्मा, कैलाश गुर्जर, नवोदित पत्रकार एवज पांचाल, स्पेशल अवार्ड इन प्रिंट मीडिया-2022, मुकेश पारीक, विशेष पुरस्कार हरि सिंह चौहान, शंकर शिखर, अरविन्द भूटानी, भारत पारीक, एस.एन.गौतम, अविनाश शर्मा अहिन्दी के क्षेत्र में हिन्दी का प्रचार, पदमाकर शर्मा,मनोहर लाल शर्मा प्रेम शर्मा, जगदीश सोनवाल, लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, महेन्द्र यादव, रेणु शर्मा बेस्ट वीडियों जर्नलिस्ट अवार्ड बलवीर सिंह राठौड,संजय कुमरें, बेस्ट फोटोजर्नलिस्ट अवार्ड, मनोज श्रेष्ठ, रविशंकर व्यास, संतोष शर्मा को माला, साफा शॅाल, प्रश्स्ति पत्र एवं स्मृति चिंह देकर सम्मान किया।

फोटोज : महेश आचार्य/ पंकज शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj