Health
प्रोस्टेट की समस्या में फायदेमंद हैं इस सब्जी के बीज, दिल की सेहत भी सुधारते हैं, खाएंगे तो मिलेंगे 5 बड़े लाभ
![प्रोस्टेट की समस्या में फायदेमंद हैं इस सब्जी के बीज, दिल की सेहत भी सुधारते हैं, खाएंगे तो मिलेंगे 5 बड़े लाभ](https://niralasamaj.com/wp-content/uploads/2023/07/प्रोस्टेट-की-समस्या-में-फायदेमंद-हैं-इस-सब्जी-के-बीज-780x470.jpg)
02
![](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2023/07/heart-health-1.jpg?im=Resize,width=700,aspect=fit,type=normal)
हार्ट हेल्थ – तेजी से बदली लाइफस्टाइल का सबसे ज्यादा असर दिल की सेहत पर पड़ता नजर आ रहा है. कम उम्र में ही लोग दिल की बीमारियों से पीड़ित होने लगे हैं. कद्दू के बीजों का नियमित सेवन हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है. कद्दू के बीजों में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, मैग्नीशियम, जिंक और अनसैचुरेटेड फैट होता है. ये सभी तत्व हार्ट को हेल्दी रखने में मददगार होते हैं. स्टडीज के मुताबिक कद्दू के बीज का तेल ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल घटाने में मदद करता है. (Image-Canva)