फतेहपुर में पारा 1.9° तक लुढ़का, इन जिलों में बारिश की संभावना, जानें आपके यहां कैसा रहेगा मौसम

अंकित राजपूत/जयपुर : सर्दियों का मौसम शुरू हो गया है और हर दिन मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है जिससे लोगों के सामान्य जीवन पर थोड़ा असर देखने को भी मिल रहा है और शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर भी लोग मौसम के परिवर्तन के हिसाब से विशेष ध्यान रखते हैं.
बात करें जयपुर के मौसम कि तो पिछली रात 22 दिसंबर को जयपुर का अधिकतम तापमान 25.2° और न्यूनतम तापमान 09.3 दर्ज किया गया और मौसम विभाग जयपुर के अनुसार आने वाले दिनों में सर्दी में लगातार बढ़ोतरी होगी. जयपुर में आज सुबह 23 दिसंबर का तापमान 16.2° सेल्सियस दर्ज किया गया.
बीती रात राजस्थान के 8 जिलों का तापमान
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार बीती रात 22 दिसंबर को रात में श्रीगंगानगर जिले का न्यूनतम तापमान 06.5°, चुरू का तापमान 4.2°, जोधपुर का तापमान 11.4°, बीकानेर का तापमान 10°, जैसलमेर का तापमान 11.8°, उदयपुर का तापमान 14°, कोटा का तापमान 10.5°, अजमेर का तापमान 09.3°, भीलवाड़ा का तापमान 06.8°, अलवर का तापमान 05.8° दर्ज किया गया. साथ ही कोटा, उदयपुर, चुरू और श्रीगंगानगर जिले में बारिश की 80% संभावना रहेगी.
23 दिसंबर को 8 जिलों में ठंड तापमान ये रहेगा
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार आज सुबह 23 दिसंबर को श्रीगंगानगर जिले का तापमान 11°, चुरू का तापमान 11°, जोधपुर का तापमान 15.2°, बीकानेर का तापमान 14°, जैसलमेर का तापमान 12.2°, उदयपुर का तापमान 11.2°, कोटा का तापमान 14° दर्ज किया गया. साथ ही कोटा, उदयपुर, चुरू और श्रीगंगानगर जिले में बारिश की सम्भावना 70% से 80% तक दर्ज की गई.
प्रदेश में इन स्थानों पर तेजी से लुढका पारा
हर वर्ष सर्दियों में कुछ स्थान और शहर ऐसे होते हैं जहां मौसम का तापमान सामान्य से अधिक कम-ज्यादा होते रहता हैं उनमें अभी सर्दियों के समय राजस्थान में फतेहपुर जहां का न्यूनतम तापमान 1.9° और चुरू में 4.2° तक रहा जो बीती रात का सबसे ठंडा मौसम रहा.
.
Tags: Jaipur news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 07:48 IST