फराह खान ने शेयर की अभिषेक बच्चन-ऋतिक रोशन की विंटेज PHOTO, पूछा किस गाने पर कर रहे हैं डांस

फराह खान (Farah Khan) जब पुरानी यादों में गईं तो उन्होंने अपने फॉलोअर्स के साथ अपनी मैरिज सेरेमनी की एक फिल्मी तस्वीर शेयर की. फराह ने जिस तस्वीर को ‘विंटेज’ बताया है, उसमें अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन साथ में नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर लगभग दो दशक पहले, दिसंबर 2004 में शिरीष कुंदर संग फराह की शादी से पहले उनकी संगीत सेरेमनी में क्लिक की गई थी.
थ्रोबैक तस्वीर में अभिषेक बच्चन को आइवरी रंग की शेरवानी में देखा जा सकता है, वहीं ऋतिक काले रंग के सूट में थिरकते नजर आ रहे हैं. बुधवार 20 अप्रैल को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए, फराह ने बताया कि वे अपनी संगीत सेरेमनी में इतने नशे में थीं, इसलिए उन्हें याद नहीं है कि ऋतिक और अभिषेक किस गाने पर डांस कर रहे थे.
फराह ने लिखा, ‘मेरे संगीत सेरेमनी से इन 2 लड़कों की पुरानी तस्वीर मिली.. अभिषेक बच्चन और ऋतिक रोशन तूफानी डांस कर रहे हैं. वे कौन से गाने में डांस कर रहे हैं, यह याद नहीं है. मैं बहुत नशे में थी. क्या आप अनुमान लगा सकते हैं?’

अभिषेक और ऋतिक की यह फोटो, फराह खान की संगीत सेरेमनी की है. (Instagram/farahkhankunder)
फैंस ने गाने का लगाया अंदाजा
फैंस ने फराह की विश पूरी करने में जरा भी देरी नहीं की और तस्वीर क्लिक करने के दौरान जो गाना बज रहा था, उसका अंदाजा लगाने लगे. तस्वीर में अभिषेक और ऋतिक दोनों ने दिलों पर हाथ रखा हुआ है, इसलिए बॉलीवुड फैंस की राय है कि गाना दिल के बारे में रहा होगा. सिमी गरेवाल ने यह भी लिखा, ‘कुछ तो दिल के बारे में है?’
फैंस ने की अभिषेक और ऋतिक की तारीफ
एक फैन ने लिखा, ‘दिल धड़कने जैसा कुछ, उनके हाथ उनके सीने पर हैं.’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘ये दिल दीवाना है ये दिल.’ अन्य लोगों ने अभिषेक और ऋतिक के बीच के ब्रोमांस की तारीफ की, जिन्होंने 2003 की फिल्म ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’ और साल 2006 की फिल्म ‘धूम 2′ में साथ काम किया था.’ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘दोस्त फैमिली गोल्स पसंद करते हैं.’
अभिषेक बच्चन ने ‘दसवीं’ में निभाया है लीड रोल
अभिषेक की फिल्म ‘दसवीं’ 7 अप्रैल को नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में यामी गौतम और निम्रत कौर भी हैं. वहीं, ऋतिक आगे दीपिका पादुकोण के साथ ‘फाइटर’ में दिखाई देंगे. वे सैफ अली खान के साथ फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में भी काम कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Abhishek bachchan, Farah khan, Hrithik Roshan