'फाइटर' हुई फ्लॉप, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ होगी 2024 की पहली सुपरहिट मूवी, 6 प्लस पॉइंट

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: बॉलीवुड स्टार शाहिद कपूर और कृति सेनन की अपकमिंग फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म के गाने से लेकर ट्रेलर तक सब पहले से ही इंटरनेट पर धूम मचाए हुए हैं।
सोशल मीडिया पर इसके बज को देखते हुए लग रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर पक्का धमाका करेगी। ऐसा क्यों है और क्या है इस मूवी के प्लस पॉइंट चलिए आपको बताते हैं।
1. कमाल की स्टोरी
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ (Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya) फिल्म की स्टोरी कमाल की है। इमसें एक रोबोटिक्स इंजीनियर है जो एक रोबोट से ही प्यार कर बैठता है। प्लॉट वाकई में दर्शकों को अपनी ओर खिंचने वाला है। इस कॉन्सेप्ट पर बहुत कम फिल्में बनी हैं।
2. पहली बार कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस बनी रोबोट
ये पहली बार है जब कोई बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस पर्दे पर रोबोट का किरदार निभाने जा रही है। फिल्म मिमी के लिए अवॉर्ड जीत चुकी कृति सैनन इसमें रोबोट बनेंगी, वो कमाल की एक्ट्रेस हैं। इसलिए रोबोट के रोल में उन्हें देखना काफी इंटरेस्टिंग होगा।
3. ट्रेंडी गाने
फिल्म के गाने काफी ट्रेंडी हैं और नौजवानों में काफी फेमस हो रहे हैं। ‘अखिंया गुलाब’ और फिल्म का टाइटल ट्रैक लोगों के बीच काफी पॉपुलर हुए हैं। अभी से ही इसके गाने लोगों की जुबान पर आ गए हैं।
4. स्टेलर स्टारकास्ट
फिल्म की स्टारकास्ट भी दमदार है। शाहिद कपूर और कृति सेनन के अलावा इसमें वेटरन एक्टर धर्मेंद्र, राकेश बेदी और डिंपल कपाड़िया भी हैं। धर्मेंद्र इस मूवी में शाहिद के दादा का रोल प्ले कर रहे हैं।
5. बड़े फिल्मेकर्स आ रहे हैं साथ
इस फिल्म को मैडकॉक और जियो स्टूडियोज ने मिलकर बनाया है। फिल्म लक्षमण उटेकर, दिनेश विजान और ज्योति देशपांडे ने इसे प्रोड्यूस किया है। ये अतीत में कई सुपरहिट फिल्में डिलीवर कर चुके हैं। इसलिए इस फिल्म से भी दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी।
6. वैलेंटाइन डे का मौका
ये एक रोमांटिक कॉमेडी है और वैलेंटाइन डे से पहले फिल्म रिलीज होगी। रोमांस के महीने में ऐसी रोमांटिक फिल्म आएगी तो लोग पक्का उसे देखने जाएंगे। फिल्म का प्लॉट भी अलग है, इसलिए भी दर्शक सिनेमाघरों तक जाएंगे।
यह भी पढ़ें: ‘फाइटर’ के फ्लॉप होने पर बौखलाए सिद्धार्थ आनंद, 90% भारतीयों के बारे में ये क्या कह गए