फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी की करतूत, क्लाइंट की बेटी को उठाकर ले गया, जबरन बनाया दुल्हन और…

चूरू. राजस्थान के चूरू जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चूरू के रतनगढ़ में एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी ने 16 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे जबरन दुल्हन बना लिया. बाद में उसके फोटो खींचकर उसके रिश्तेदारों में वायरल कर दिया. रतनगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संगीत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. केस की जांच रतनगढ़ थानाप्रभारी कर रहे हैं.
नाबालिग की मां ने बताया कि पिछले कुछ बरसों से उनका परिवार रतनगढ़ के वार्ड संख्या 4 में रह रहा है. उसका पति और वह मजदूरी करते हैं. घर पर एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी झुंझुनूं जिले के गांव किडवाणा निवासी अंकित का आना-जाना था. अंकित उसके घर पर लोन की किश्त लेने के लिए आता था. महिला के पांच पुत्रियां है. इनमें से एक शादीशुदा है तथा चार नाबालिग हैं.
जबरदस्ती कर लिया विवाह
महिला ने आरोप लगाया कि अंकित ने एक दिन उसकी एक नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया. करीब एक माह बाद पुलिस नाबालिग को तलाश कर लेकर आई तो उस दौरान वह बहुत घबराई हुई थी. पीड़िता की मां के अनुसार अब नाबालिग ने बताया कि अंकित ने जबरदस्ती उसके साथ विवाह कर लिया. बाद में कूटरचित दस्तावेज और फोटो तैयार कर ली. उसे उसके रिश्तेदारों में वायरल कर दिया.
जान से मारने की दे रहा धमकियां
महिला का कहना है कि उसकी बेटी ने बताया कि अंकित उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया. वहां पर जबरन उसे दुल्हन बनाकर उसकी फोटो ली,. बाद में बदतमीजी करते हुए उसके दस्तावेज व मोबाइल छीन लिया. अब अंकित फिर उसकी बेटी का अपहरण करने और जान से मारने की धमकियां देने का फोन कर रहा है. वह बेटी की फोटो को रिश्तेदारों में वायरल कर रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच सीआई दिलीपसिंह कर रहे हैं.
.
Tags: Churu news, Crime News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 19:31 IST