फाइव स्टार होटल जैसा राजस्थान का ये सरकारी अस्पताल, 5.79 करोड़ से बना बच्चों का नीकू वार्ड
रिपोर्ट- शक्ति सिंह
कोटा. शहर के नयापुरा स्थित कोटा संभाग का बच्चों का सरकारी अस्पताल जेके लोन मातृ एवं शिशु अस्पताल अपनी सुविधाओं व उपचार के लिए प्राइवेट अस्पतालों को भी मात देता है. इस अस्पताल में डॉक्टरों व अस्पताल प्रशासन की मेहनत का नतीजा है कि यहां एमपी के लोग भी अपने बच्चों का उपचार कराने व महिलाओं की डिलीवरी कराने आते हैं.

अस्पताल की दीवार पर बनी पेंटिंग
फाइव स्टार होटल जैसा सरकारी अस्पताल
आपके शहर से (जयपुर)
जेके लोन अस्पताल के नीकू वार्ड, जो नवजात बच्चों का वार्ड है, इसके सामने बड़े प्राइवेट अस्पताल के वार्ड भी फीके नजर आते हैं. जब इस वार्ड के अंदर एंट्री ली जाती है तो ऐसा लगता है कि किसी फाइव स्टार होटल में कदम रख लिया है. अस्पताल का यह वार्ड वार्ड विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस है.
बच्चों के लिए मनोरंजन एरिया
अस्पताल प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जेके लोन अस्पताल के नीकू वार्ड में पिछले दिनों 5.79 करोड़ की लागत से कार्य कराए गए हैं. इस वार्ड 36 बेड की 2 नवजात शिशु इकाई हैं. 20 बेड का मदर वार्ड, परिजनों के विश्राम के लिए प्रतीक्षालय एवं बच्चों के मनोरंजन के लिए प्ले एरिया भी बनाया गया है. अस्पताल में पूर्व में संचालित आपातकालीन वार्ड का भी रिनोवेशन किया गया है. जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि नीकू वार्ड में नवजात शिशुओं की गंभीर से गंभीर बीमारियों का उपचार किया जाता है.
डॉ. शर्मा ने बताया कि नीकू वार्ड में जीवनरक्षक उपकरण भी उपलब्ध हैं. इनमें मुख्य रूप से दो हार्ड फ्रीक्वेंसी नवजात वेंटीलेटर, 8 हार्ड एंड नवजात वेंटीलेटर, 1 पोर्टेबल सोनोग्राफी एवं कार्डियक इको मशीन, ईटीओ मशीन, नवजात हेड कूलिंग मशीन, मल्टी पैरा मॉनिटर एवं वार्मर, फोटोथेरेपी पल्स ऑक्सीमीटर जैसे सभी अत्याधुनिक उपकरण मौजूद है. अत्याधुनिक सुविधाओं युक्त नवजात बेड होने से गंभीर नवजात शिशुओं के इलाज की गुणवत्ता के स्तर में वृद्धि हो रही है.
जेके लोन अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष शर्मा ने जेके लोन हॉस्पिटल संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल है. यहां कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, हसवाई माधोपुर, टोंक, भीलवाड़ा एवं मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों से इलाज के लिए रैफर होने वाले बच्चे व गर्भवती महिलाएं आती हैं. डॉ. शर्मा ने बताया कि अस्पताल में रिनोवेटड एनआईसीयू, पीआईसीयू की सुविधाएं हैं. मृत्यु दर की बात की जाए तो नेशनल और राज्य औसत से इस अस्पताल में शिशु मृत्यु दर काफी कम है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kota news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 18, 2023, 11:19 IST