Entertainment
फिरोज खान ने की डिमांड, सुनकर हैरान रह गई थीं हेमा मालिनी की मम्मी, बेटी संग नहीं दोहराने दी मुमताज जैसी ‘कहानी’
02
‘सपनों का सौदागर’ फिल्म की सफलता के बाद हेमा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके बाद बैक टू बैक हेमा ने कई फिल्मों में काम किया. इसके साथ ही उन सभी सुपरस्टारों संग काम किया, जो अपने जमाने में हिट मशीन कहे जाते थे. राज कपूर से लेकर राज कुमार, राजेश खन्ना, मनोज कुमार, देव आनंद, धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, संजीव कुमार, जीतेंद्र, विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स संग हेमा मालिनी ने रोमांस किया.