Rajasthan

बेटी अब नहीं बनेगी बोझ! जन्म से 21 साल तक मिलेगी 1.5 लाख की मदद, जानें लाडो प्रोत्साहन योजना

Last Updated:March 22, 2025, 13:21 IST

Lado Incentive Scheme: लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर 21 साल की आयु तक कुल 1.5 लाख रुपए की राशि 7 किश्तों में डीबीटी के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. इस योजना के तहत शुरुआत की 6 किस्तें…और पढ़ेंलाड़ो प्रोत्साहन योजना: 7 किश्तों में मिलेंगे 1.5 लाख, जानें किसको मिलेगा लाभ

राजस्थान में लाड़ो प्रोत्साहन योजना की राशि 1.5 लाख रुपए कर दी गई हैं. 

हाइलाइट्स

लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत 21 साल तक 1.5 लाख की मदद मिलेगी.राशि 7 किस्तों में डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर होगी.योजना का लाभ सभी जाति और धर्म के लोगों को मिलेगा.

अंकित राजपूत/जयपुर. राजस्थान में बेटियों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनमें सबसे खास है ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’. इस योजना के तहत अब बेटी के जन्म पर मिलने वाली राशि बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दी गई है, जो पहले 1 लाख रुपए थी. महिला दिवस पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस वृद्धि की घोषणा की थी.

इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा, कौन पात्र होगा, और आवेदन की प्रक्रिया क्या होगी, इसके लिए सरकार अप्रैल में गाइडलाइन जारी करेगी. इसके बाद ही बेटियों को इसका लाभ मिलना शुरू होगा. पहले यह योजना ‘राजश्री योजना’ के नाम से जानी जाती थी, जिसे दिसंबर में बदलकर ‘लाडो प्रोत्साहन योजना’ कर दिया गया. पहले इसमें 50 हजार रुपए दिए जाते थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 1.5 लाख रुपए कर दिया गया है. योजना के तहत बेटी के जन्म से लेकर 21 साल की उम्र तक कुल 1.5 लाख रुपए 7 किस्तों में दिए जाएंगे.

किसको मिलेगा लाभ?इस योजना का लाभ सभी जाति और धर्म के लोगों को मिलेगा, और इसमें आय सीमा की कोई पाबंदी नहीं है. राजस्थान में जन्म लेने वाली हर बेटी इस योजना के तहत पात्र होगी, बशर्ते बच्ची राजस्थान की मूल निवासी हो और बच्चे का जन्म किसी सरकारी चिकित्सा संस्थान या जननी सुरक्षा योजना से अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में हुआ हो. इस योजना के लिए किसी प्रकार के आवेदन की जरूरत नहीं होगी. सरकारी चिकित्सा संस्थान या अधिस्वीकृत प्राइवेट हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली बच्चियों का डेटा संबंधित विभागों के पोर्टल पर स्वतः अपलोड हो जाएगा, जिससे लाभार्थियों को सीधे योजना का फायदा मिल सकेगा.

7 किस्तों में मिलेंगे पैसेलाडो प्रोत्साहन योजना के तहत बेटी के जन्म से 21 साल की उम्र तक कुल 1.5 लाख रुपए 7 किश्तों में डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे.1) शुरुआत की 6 किस्तें माता-पिता या अभिभावकों के बैंक खाते में भेजी जाएंगी.2) 7वीं और अंतिम किस्त लड़की के बैंक खाते में ट्रांसफर होगी.

राशि वितरण का विवरण1) जन्म पर – 5,000 रुपए 2) 1 साल की उम्र व टीकाकरण पूरा होने पर – 5,000 रुपए 3) पहली कक्षा में प्रवेश पर – 10,000 रुपए 4) छठी कक्षा में प्रवेश पर – 15,000 रुपए 5) 10वीं कक्षा में प्रवेश पर – 20,000 रुपए 6) 12वीं कक्षा में प्रवेश पर – 25,000 रुपए 7) स्नातक पूरा करने व 21 वर्ष की उम्र पर – 70,000 रुपएकुल 7 चरणों में 1.5 लाख रुपए प्रदान किए जाएंगे.

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रियालाडो प्रोत्साहन योजना के तहत गर्भवती महिलाओं का विवरण चिकित्सा विभाग के पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा.गर्भवती महिला की ANC (Antenatal Care) जांच के दौरान निम्न दस्तावेज लिए जाएंगे:1) राजस्थान की मूल निवासी प्रमाण-पत्र2) विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र3) बैंक खाते का विवरण4) सभी दस्तावेजों की जांच चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा की जाएगी और PCTS (Pregnancy, Child Tracking System) पोर्टल पर विवरण दर्ज होगा.5) राजश्री योजना में पंजीकृत महिलाएं भी इस योजना के तहत पात्र होंगी, उन्हें नए सिरे से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं होगी.अब तक 1.77 लाख बेटियों को योजना की प्रथम किस्त का लाभ दिया जा चुका है.


Location :

Jaipur,Rajasthan

First Published :

March 22, 2025, 13:21 IST

homebusiness

लाड़ो प्रोत्साहन योजना: 7 किश्तों में मिलेंगे 1.5 लाख, जानें किसको मिलेगा लाभ

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj