फिर सड़क पर उतरेंगे अभिभावक | school fee issue

राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इन परीक्षाओं का सहारा लेकर निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाब डाल रहे हैं।
जयपुर
Published: December 22, 2021 08:55:16 am
फिर सड़क पर उतरेंगे अभिभावक
एक माह में मिली 50से अधिक शिकायत
जयपुर
राज्य के सरकारी स्कूलों के साथ ही निजी स्कूलों में परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है लेकिन इन परीक्षाओं का सहारा लेकर निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करवाने का दबाब डाल रहे हैं। फीसजमा नहीं होने की स्थिति में बच्चों की कक्षाएं बंद की जा रही हैं साथ ही कई स्कूलों में बच्चों की एंट्री तक बंद कर दी गई है। अभिभावकों की इसी परेशानी को देखते हुए अब संयुक्त अभिभावक संघ ने सड़क पर उतरने का एलान किया है। संघ के प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट 03 मई 2021 और 1 अक्टूबर 2021 को फीस मसले पर आदेश दे चुका है। फीस के अभाव में ना तो बच्चों को परीक्षा से रोका जा सकता है ना ही पढ़ाई से लेकिन फिर भी उन्हें परेशान किया जा रहा है।
एक माह में पचास से अधिक शिकायत
संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने कहा कि पिछले एक महीने में पूरे प्रदेश से 50 से अधिक शिकायत संयुक्त अभिभावक संघ ने शिक्षा मंत्री, शिक्षा निदेशक, संयुक्त निदेशकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसे में अब अभिभावकों ने प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने का ऐलान किया है। अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश स्तर के आंदोलन की तारीख का ऐलानजल्द ही किया जाएगा।

फिर सड़क पर उतरेंगे अभिभावक
मिला ब्रिटिश काउंसिल इंटरनेशनल डायमेंशन इन स्कूल सर्टिफिकेट
जयपुर।
भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रतापनगर जयपुर विद्यालय ने लगातार दूसरी बार ब्रिटिश काउंसिल के इंटरनेशनल डायमेंशन इन स्कूल सर्टिफिकेट 2022-25 से मान्यता प्राप्त होने का प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया। यह स्कूल पूरे भारत में 278 स्कूलों में से 96 में से एक था, जिन्हें आयोजित वर्चुअल अवॉर्ड वितरण समारोह में ट्रॉफी मिली। प्राचार्य दीपक दुआ के साथ आईडीएस समन्वयक रंजीता भाटिया और रुचि मलिक ने ब्रिटिश काउंसिल द्वारा आयोजित ग्रैंड फिएस्टा में शामिल हुए। पाठ्यचर्या में अन्तरराष्ट्रीयता को शामिल करने और कक्षाओं में शुरू की गई सात परियोजनाओं में एक आदर्श अंक हासिल करने के लिए स्कूल की सराहना की गई।
अगली खबर