फिल्मों की सफलता को लेकर दिलजीत दोसांझ ने कही बड़ी बात, बोले- ‘कोई एक्टर या डायरेक्टर…’
नई दिल्ली. दिलजीत दोसांझ की हालिया रिलीज फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है. फिल्म में दिलजीत अमर सिंह चमकीला के किरदार में में खूब वाहवाही लूट रहे हैं. वहीं परिणीति चोपड़ा भी फिल्म में अहम भूमिका में नजर आ रही हैं.
दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है, फिल्म को लोगों और क्रिटिक्स से जमकर तारीफें मिल रही हैं. इसमें दिलजीत दोसांझ ने अमर सिंह चमकीला का किरदार निभाया है. वहीं, परिणीति चोपड़ा अमरजोत कौर के किरदार में नजर आईं. वहीं, फिल्म में केसर सिंह टिक्की का रोल निभाकर अंजुम बत्रा भी छा गए हैं.
‘उनसे हैंडसम कोई था ही नहीं’, 15 साल में शादी, 18 साल में बनीं मां, विनोद खन्ना की दीवानी थीं ये टॉप एक्ट्रेस
कोई एक्टर-डायरेक्टर नहीं हो सकते हिट की गारंटी
पॉपुलर एक्टर-म्यूजिशियन दिलजीत दोसांझ ने हाल में इस बात पर जोर दिया कि स्टार के आधार पर फिल्म या गाने की सफलता की गारंटी नहीं दी जा सकती. हाल ही में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर ‘चमकीला’ और चार्टबस्टर हिट गाने देने वाले दिलजीत से सवाल किया गया कि क्या उन्हें लगता है कि यह उनका गोल्डन पीरियड चल रहा है क्योंकि वह जो कुछ भी करते हैं, हिट हो जाता है.
दिलजीत ने दिया हैरान करने वाला जवाब
दिलजीत ने आईएएनएस को इंटरव्यू में बताया कि, ‘कोई भी यह गारंटी नहीं दे सकता कि किसी की फिल्म या गाना निश्चित रूप से हिट होगा. यह भगवान की कृपा है. कोई भी एक्टर या डायरेक्टर यह नहीं कह सकता कि ‘मैं हूं इसलिए फिल्म हिट है।’ ऐसा कुछ भी नहीं है, यह सब भगवान की वजह से है. मैं ऐसा ही सोचता हूं. कभी-कभी लोग कहते हैं कि दर्शक इसे पसंद करेंगे, लेकिन मुझे लगता है कि मैं खुद भी दर्शक हूं.
बता दें कि आगे दिलजीत ने ये भी कहा कि अगर मुझे यह पसंद है, तो दर्शक भी इसे पसंद करेंगे. मैं फिल्मों और गानों को हमेशा दर्शकों के नजरिए से देखता हूं. दिलजीत की सोच उनके दर्शकों के साथ काफी मेल खाती है.
.
Tags: Bollywood news, Diljit Dosanjh
FIRST PUBLISHED : April 27, 2024, 15:33 IST