Udaipur become crime capital of Rajasthan | उदयपुर में बचकर, यहां घूम रहे हैं सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर
जयपुरPublished: Feb 08, 2023 09:38:37 pm
Crime Capital Of Rajasthan : उदयपुर भले ही अपनी झीलों के लिए दुनिया में विख्यात है लेकिन धीरे धीरे यह कुख्यात भी हो रहा है। शेखावाटी को शिकस्त देकर उदयपुर राजस्थान का सबसे ज्यादा हिस्ट्रीशीटर वाला जिला भी बना गया है। सरेआम हत्या तो यहां आम होती दिखाई दे रही है। आदतन अपराधी प्रदेश में भय का माहौल बना रहे हैं। उदयपुर रेंज में 1781 हिस्ट्रीशीटर हैं। जोधपुर 1600 अपराधियों के साथ दूसरे नंबर पर है और कोटा 1489 बदमाशों के साथ तीसरे नंबर पर है।
,,
Crime Capital Of Rajasthan : उदयपुर भले ही अपनी झीलों के लिए दुनिया में विख्यात है लेकिन धीरे धीरे यह कुख्यात भी हो रहा है। शेखावाटी को शिकस्त देकर उदयपुर राजस्थान का सबसे ज्यादा हिस्ट्रीसीटर वाला जिला भी बना गया है। सरेआम हत्या तो यहां आम होती दिखाई दे रही है। आदतन अपराधी प्रदेश में भय का माहौल बना रहे हैं। उदयपुर रेंज में 1781 हिस्ट्रीशीटर हैं। जोधपुर 1600 अपराधियों के साथ दूसरे नंबर पर है और कोटा 1489 बदमाशों के साथ तीसरे नंबर पर है।