फिल्म के सेट पर हुई मुलाकात, पहली नजर में ही सलमान खान की ‘भाभी’ को दिल दे बैठे एक्टर, दिलचस्प है लव स्टोरी

नई दिल्ली. बॉलीवुड में अक्सर हीरो और हीरोइन के बारे में ही ज्यादा चर्चा होती है. लेकिन हर फिल्म में मुख्य किरदारों के अलावा कई ऐसे सपोर्टिंग एक्टर्स होते हैं जो अपने शानदार अभिनय से फिल्म में जान डाल देते हैं. इन सपोर्टिंग एक्टर्स की पर्सनल लाइफ के बारे में भी बहुत कम लोग ही जानते हैं. ऐसे में आज आपको हिंदी फिल्मों के एक ऐसे एक्टर की रियल लाइफ लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आपने अक्सर फिल्मों में नेगेटिव किरदार अदा करते ही देखा होगा.
हम बात कर रहे हैं 90 के दशक के खूंखार विलेन आशुतोष राणा की. पर्दे पर खलनायक बन सबको डराने वाले ये एक्टर असल जिंदगी में काफी शर्मीले मिजाज के हैं. उनकी रियल लाइफ लव स्टोरी किसी बॉलीवुड फिल्म की कहानी से कम नहीं है. आशुतोष राणा पहली नजर में ही सलमान खान की ऑनस्क्रीन भाभी यानी कि एक्ट्रेस रेणुका शहाणे पर दिल हार बैठे थे.
डायरेक्टर ने बना दी जोड़ी-
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की लव स्टोरी में फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने अहम किरदार निभाया था. दरअसल, इस कपल की पहली मुलाकात डायरेक्टर की एक फिल्म की शूटिंग के दौरान ही हुई थी और पहली मुलाकात में ही एक्ट्रेस आशुतोष राणा के दिल को भा गई थीं. लेकिन उसके बाद काफी लंबे समय तक इन दोनों को एक–दूसरे से मिलने का मौका नहीं मिला.
नहीं उठाती थीं फोन-
एक इंटरव्यू के दौरान अपनी लव स्टोरी के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा था कि डायरेक्टर रवि राय उनसे और रेणुका से साथ में एक शो कराना चाहते थे और इस मौके का पूरा फायदा उठाते हुए उन्होंने डायरेक्टर से एक्ट्रेस का नंबर मांग लिया. लेकिन उनकी सारी मेहनत पर पानी फिर गया जब उन्हें पता चला कि रात को 10 बजे के बाद एक्ट्रेस किसी का फोन नहीं उठाती हैं. लोगों को उनके लिए मैसेज छोड़ना पड़ता था.
फिर क्या था एक्टर ने उनके लिए दशहरा के अवसर पर एक मैसेज छोड़ा था और यहीं से दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और कुछ समय बाद एक्ट्रेस ने खुद उन्हें अपना नंबर दे दिया था. कुछ महीनों तक इस कपल की फोन पर ऐसे ही बातें होती रही और फिर दोनों ने एक-दूसरे के सामने अपना हाल-ए-दिल बयां कर दिया. आशुतोष राणा के लिए रेणुका शहाणे का साथ पाने का सफर आसान नहीं था क्योंकि एक्ट्रेस तलाकशुदा थीं, लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि वह शादी तो उनसे ही करेंगे और साल 2001 में ये कपल शादी के बंधन में बंध गया था.
.
Tags: Ashutosh rana, Entertainment news., Entertainment Special
FIRST PUBLISHED : August 10, 2023, 16:43 IST