फिल्म ‘Thank God’ से सामने आया अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा का फर्स्ट लुक, इस दिन रिलीज होगा ट्रेलर

‘Thank God’ first look: अजय देवगन (Ajay Devgn) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘थैंक गॉड’ को लेकर कापी व्यस्त चल रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को इस फिल्म से अजय और सिद्धार्थ दोनों का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है. इंदर कुमार के निर्देशन वाली कॉमेडी फिल्म ‘थैंक गॉड’ में अजय देवगन और सिद्धार्थ के साथ रकुल प्रीत सिंह लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आने वाली हैं.
सबसे पहले अजय देवगन ने अपने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पोस्टर को शेयर किया, उसके बाद सिद्धार्थ ने अपने पोस्टर को इंस्टा पर शेयर किया. फर्स्ट लुक में अजय देवगन को एक स्टाइलिश लुक के साथ काले रंग के चश्मे के साथ देखा जा सकता है. पोस्टर में वह एक सुनहरे सिंहासन पर बैठे हैं.

Instagram Printshot
अजय देवगन ने अपने इस पोस्ट में ट्रेलर की रिलीज की तारीख का भी खुलासा किया. उन्होंने लिखा, ‘इस दिवाली, चित्रगुप्त आपके और आपके परिवार के साथ जीवन का खेल खेलने आ रहा है! थैंक गॉड का ट्रेलर कल रिलीज होने वाला है. 25 अक्टूबर को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी.’

Instagram Printshot
इस बीच, फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपना फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘इस दिवाली, होगा सब कर्मों का फैसला, जब एक आम आदमी जीवन के खेल में चित्रगुप्त के साथ आमने सामने आता है! #थैंक गॉड का ट्रेलर कल रिलीज होगा. 25 अक्टूबर को सिनेमाघरों में.’ बता दें, ‘थैंक गॉड’ को टी-सीरीज और मारुति इंटरनेशनल द्वारा प्रस्तुत किया गया है और यह फिल्म 25 अक्टूबर को दुनियाभर में एक साथ रिलीज की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajay Devgn, Sidharth Malhotra
FIRST PUBLISHED : September 08, 2022, 20:37 IST