फेमस एक्टर का 68 साल की उम्र में निधन, इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर | Actor Partha Sarathi passes away at age of 68 due to COPD Jeet Rupanjana Mitra pay tribute

बंगाली एक्टर को थी गंभीर बीमारी (Actor Partha Sarathi Deb Passed Away)
बंगाली एक्टर पार्थ का निधन शुक्रवार रात 11.50 पर हुआ था। उनके परिवार के हवाले से PTI ने ये खबर उनके फैंस को शेयर दी है। पार्थ लंबे समय से सीओपीडी (COPD) जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले महीने से वह सरकारी एम आर बांगुर अस्पताल में भर्ती थे। पिछले कुछ दिनों से उनकी हालत काफी खराब हो रही थी और वह आईसीयू में थे।
Boney Kapoor की सीक्रेट चैट हुई लीक, खुला पूरा कच्चा- चिट्ठा, क्या जेल जाएंगे जाह्नवी कपूर के पापा?
Sad to know we lost our colleague and WBAF committee member. My heartfelt condolences to his bereaved family & friends… #RestInPeace #ParthaSarathiDeb
Om shanti 🙏 pic.twitter.com/CxZFXUwzgW
— Jeet (@jeet30) March 23, 2024
ट्विटर पर एक्टर जीत ने पार्थ की एक तस्वीर शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, “यह जानकर दुख हुआ कि हमने अपने सहयोगी और डब्ल्यूबीएएफ समिति के सदस्य को खो दिया है, उनके शोक संतप्त परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना…”। पार्थ पश्चिम बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट फोरम के उपाध्यक्ष भी थे।