फेमस होने के लिए युवती ने अपनाया शॉर्टकट, खुद का वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, फैला दी सनसनी और फिर…

हाइलाइट्स
अजमेर में सामने आई युवती की हरकत
पुलिस ने किया गिरफ्तार और कोर्ट ने लगाया जुर्माना
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर में एक लड़की को नकली पिस्टल के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई और उसने युवती को धरदबोचा. पूछताछ में उसने बताया कि फेसम होने के लिए उसने ऐसा किया था. पुलिस ने उसे शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद पुलिस ने लड़की को न्यायालय में पेश किया. वहां उस पर 20000 रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे पाबंद किया गया है. इसके साथ ही उसके सोशल मीडिया अकाउंट पर मौजूद गलत वीडियो को भी डिलीट किया गया है.
अजमेर एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान ने बताया कि लड़की ने यह वीडियो अजमेर में आनासागर चौपाटी पर बनाया था. उसके बाद उसने इसे अपने सोशल मीडिया एकांउट पर शेयर कर दिया. देखते ही देखते यह गया एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो पुलिस के पास पहुंचा उसके बाद किशनगंज थाना पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू की.
जांच में सामने आया कि लड़की अजमेर की रहने वाली है. इस पर पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछ की. लड़की ने यह नकली पिस्टल अमेजॉन से मंगवाई थी. उसके बाद पिस्टल हाथ में लेकर सार्वजिनक स्थान पर वीडियो शूट करवाया और फिर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. पूछताछ में लड़की ने स्वीकार किया है कि उसने फेमस होने के लिए ऐसा किया था. इस वीडियो में लड़की पिस्टल हाथ में लिए सड़क पर घूम रही है. बैकग्राउंड में अश्लील गाने चल रहे हैं.
पुलिस ने जब युवती का सोशल अकाउंट पर देखा तो अलग-अलग कई वीडियो दिखाई दिए. उनमें वह अलग-अलग गतिविधियां कर रही है. उनको डिलीट करवा दिया गया है. एडिशनल एसपी सिटी महमूद खान बताया कि इस तरह की वीडियो अगर कोई अपलोड करता है तो उसे पर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे वीडियो पर पुलिस भी निगरानी रखती है. इससे युवाओं पर गलत असर पड़ता है. उन्होंने अपील की है कि इस तरह की वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड नहीं किया जाए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी.
.
Tags: Ajmer news, Crime News, Latest viral video, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 19:30 IST