फेसबुक डाउन पर एलन मस्क ने लिए मजे, एक्स पर बोले- हमारा सर्वर काम कर रहा है…

नई दिल्ली. फेसबुक, इंस्टाग्राम का सर्वर डाउन होने के मामले में दुनिया भर में साइबर अटैक का खतरा मंडरा रहा है. इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क की तरफ से इस मुद्दे पर एक मजेदार पोस्ट डाला गया. उन्होंने लिखा, ‘अगर आप यह पोस्ट रीड कर पा रहे हैं तो यह इस वजह से है क्योंकि हमारा सर्वर ठीक तरह से काम कर रहा है. बता दें फेसबुक और इंस्टाग्राम ऑन करने ही सबसे पहले यूजर्स के सामने फिर से लाग-इन करने की समस्या आई.
येजर्स जब पासवर्ड रीसेट के माध्म से भी लॉगइन का प्रयास कर रहे थे तब भी फेसबुक और इंस्टग्राम नहीं खुल पा रहे थे. जिसके बाद यूजर्स ने अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर का रुख किया, जहां देखते ही देखते यह सबसे बड़ा ट्रेंड बन गया. फेसबुक डाउन और इंस्टाग्राम डाउन एक्स पर ट्रेंड होने लगे. एक्स के माध्यम से ही लोगों को यह जानकारी मिल पाई कि मेटा कंपनी की दोनों बड़ी साइट डाउन है.
फेसबुक का सर्वर डाउन होने के करीब 50 मिनट बाद कंपनी ने सेवाएं फिर से बहाल कर दी. फेसबुक की तरफ से इस मुद्दे पर एक आधिकारिक बयान में सामने आया. मेटा के कम्यूनिकेशन डायरेक्टर की तरफ से कहा गया कि हमारे सामने इस समस्या को लेकर शिकायतें मिली हैं. हम इसपर काम कर रहे हैं.
.
Tags: Elon Musk, Facebook, Facebook security
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 22:10 IST