फैमिली इमरजेंसी कहकर मुंबई लौटे विराट, अनुष्का की प्रेग्नेंसी की खबरों ने फिर पकड़ा जोर, यूजर बोले- Jr. कोहली…

मुंबईः लंबे समय से बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें जोरों पर हैं. अभिनेत्री को वर्ल्ड कप 2023 के दौरान कई बार कभी पति विराट कोहली के साथ तो कभी स्टेडियम में बैठकर उनका हौंसला बढ़ाते देखा गया और सभी मौकों पर वह लगभग ढीले-ढाले कपड़ों में अपना बेबी बंप छुपाती दिखीं. हालांकि, इसके बाद भी कैमरे में उनका बेबी बंप दिख ही गया. लेकिन, अब तक अनुष्का-विराट ने प्रेग्नेंसी की खबरों की पुष्टि नहीं की है. लेकिन, अब टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फैमिली इमरजेंसी के चलते अचानक साउथ अफ्रीका से वापस घर पहुंचने के बाद अनुष्का की डिलीवरी की चर्चा शुरू हो गई है.
दरअसल, विराट कोहली इन दिनों टीम इंडिया के साथ प्रिटोरिया में थे. लेकिन, उन्होंने हाल ही में मैनेजमेंट से रिक्वेस्ट की कि उनके घर में कुछ इमरजेंसी है, जिसके चलते वह घर जाना चाहते हैं. इससे लोगों ने कयास लगाना शुरू कर दिया है कि हो ना हो पत्नी अनुष्का शर्मा की ड्यू डेट नजदीक है और उनकी डिलीवरी के चलते विराट कोहली घर वापस आए हैं. बता दें कि, विराट कोहली 22 दिसंबर को ही घर लौटे हैं.
विराट कोहली के यूं अचानक साउथ अफ्रीका से वापस लौटने पर कई यूजर्स ने रिएक्शन दिया है. कई यूजर्स को लग रहा है कि अनुष्का की डिलीवरी डेट थोड़ी पहले हो गई है, तभी कोहली को यूं अचानक साउथ अफ्रीका से वापस लौटना पड़ा है. कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए विराट और अनुष्का को बधाई देना भी शुरू कर दिया है. विराट-अनुष्का 2023 के दौरान पूरे साल सुर्खियों में बने रहे. कभी वर्ल्ड कप के चलते तो कभी अनुष्का की दूसरी प्रेग्नेंसी के चलते.

सोशल मीडिया पर यूजर विराट के अचानक घर लौटने पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.
वहीं इस साल कपल को महाकालेश्वर, ऋषिकेष और वृन्दावन जैसी धार्मिक जगहों में घूमते भी देखा गया. कपल की कई तस्वीरें सामने आईं, जिनमें ये साथ में भगवान का आशीर्वाद लेते नजर आए. हालांकि, कपल की ओर से अब तक दूसरे बच्चे को लेकर कोई कन्फर्मेशन नहीं दिया गया है.
.
Tags: Anushka sharma, Bollywood, Entertainment, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 10:50 IST