बंगाली फिल्म ‘अमार बॉस’ में नजर आएंगी राखी गुलजार, रोल में ढलने के लिए की खूब मेहनत, फिल्म का पोस्टर आया सामने
नई दिल्ली. दिग्गज एक्ट्रेस राखी गुलजार इन दिनों अपनी अपकमिंग बंगाली फिल्म ‘अमार बॉस’ के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस फिल्म में अपने रोल के लिए एक्ट्रेस राखी गुलजार ने काफी मेहनत की है. फिल्म ‘अमार बॉस’ में राखी गुलजार के किरदार के बारे में बात करते हुए सूत्र ने बताया कि एक्ट्रेस ने रोल में ढलने के लिए कड़ी मेहनत की थी.
प्रोडक्शन से जुड़े एक सूत्र ने आईएएनएस को बताया, ‘राखी अपने किरदार के प्रति पूरी तरह समर्पित थीं. वह शूटिंग के घंटों बाद भी, न केवल शूटिंग के दौरान, बल्कि खाली वक्त के दौरान और होटल में भी अपने किरदार से सजी चूड़ियां पहने दिखाई देती थीं’. सूत्र ने आगे कहा, ‘अपने किरदार के सार को बनाए रखने के लिए उनका समर्पण अटूट है. उन्होंने रैप-अप के दिन चूड़ियां वापस कर दीं.’
फिल्म के मोशन पोस्टर को सोमवार को लॉन्च किया गया. इस पोस्टर में वरिष्ठ एक्ट्रेस को शिबोप्रसाद मुखर्जी को गले लगाते हुए दिखाया गया, जिन्होंने नंदिता रॉय के साथ फिल्म का सह-निर्देशन किया है. फिल्म की रिलीज के बारे में बात करते हुए, शिबोप्रसाद मुखर्जी ने कहा, ‘नंदिता रॉय और मैंने हमेशा गर्मियों के सीजन में अपनी फिल्में रिलीज की हैं. इस साल लोकसभा चुनाव के बावजूद, हम इस परंपरा को बनाए रख रहे हैं. ‘अमार बॉस’ 21 जून को रिलीज होगी. यह हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है और मुझे उम्मीद है कि लोग हमें आशीर्वाद और प्यार देंगे.’
.
Tags: Bollywood actress, Entertainment news., Rakhee Gulzar
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 21:11 IST