बंद कमरे में मिले प्रेमी जोड़े के शव, देखकर घबरा गए ग्रामीण, जानें क्यों तोड़ा जिंदगी से नाता?

हाइलाइट्स
राजसमंद के केलवा इलाके में हुई वारदात
पुलिस ने शवों को रखवाया अस्पताल की मोर्चरी में
राजसमंद. उदयपुर संभाग के राजसमंद जिले के केलवा थाना इलाके में आज एक प्रेमी जोड़े ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. दोनों के शव एक कमरे में फंदे से लटके मिले. प्रेमी जोड़े के शव देखकर ग्रामीणों के पैरों तले से जमीन खिसक गई. बताया जा रहा है कि दोनों एक शादी करना चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था. इससे दुखी होकर दोनों ने बंद कमरे में सामूहिक रूप से सुसाइड कर जिंदगी से नाता तोड़ लिया.
पुलिस के अनुसार दिल को दहला देने वाली यह वारदात केलवा इलाके के करेड़ा गांव में हुई. सुसाइड करने वाला प्रेमी जोड़ा पिछले दिनों ही वहां आया था. वे करेड़ा में स्थित एक मिनरल पाउडर प्लांट के पास कमरा किराए पर लेकर रह रहे थे. वे वहां काम की तलाश कर रहे थे. सोमवार को युवक युवती दिनभर नजर नहीं आए तो ग्रामीणों को शक हुआ. उन्होंने उनके कमरे को खोलकर देखा तो वे फंदे से लटके हुए थे. यह देखकर वहां हड़कंप मच गया.
प्रेम जोड़े के आत्महत्या की घटना की जानकारी मिलने पर वहां ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. बाद में स्थानीय लोगों की सूचना पर केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को फंदे से उतारकर स्थानीय सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों मनक्यावास के रहने वाले थे. युवक की पहचान कालू सिंह के रूप में हुई है. युवती की अभी तक पहचान नहीं हुई है.
ग्रामीणों और पुलिस के मुताबिक दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. लेकिन ऐसा हो नहीं पा रहा था. संभवतया इसीलिए ही दोनों ने बंद कमरे में जान दे दी. पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश में जुटी है. वहीं आत्महत्या के वास्तविक कारणों को लेकर जांच की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Love Story, Rajasthan news, Suicide Case
FIRST PUBLISHED : January 1, 2024, 20:28 IST