‘बच्चा हिंदू होगा या मुस्लिम?’, यूजर के सवाल पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, बोलीं- ‘मेरा बच्चा, मेरा धर्म, आप कौन?’

मुंबईः टीवी अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शाहनवाज शेख (Shahnawaz Sheikh) के साथ शादी के बंधन में बंधने की घोषणा के बाद सभी को हैरान कर दिया. हालांकि, उन्होंने शादी वाले दिन तक दूल्हे को लेकर सस्पेंस बनाए रखा. अधिकतर लोगों को लगा कि वह ‘साथ निभाना साथिया’ के अपने को-स्टार विशाल सिंह से शादी कर रही हैं, लेकिन अभिनेत्री ने अचानक अपने पति से मिलवाकर फैंस को हैरान कर दिया. एक मुस्लिम शख्स से शादी करने को लेकर अब देवोलीना भट्टाचार्जी ट्रोल्स के निशाने पर भी हैं.
शहनवाज उर्फ शोनू से शादी को लेकर देवोलीना से यूजर्स अजोबी-गरीब सवाल कर रहे हैं. हालांकि, हाल ही में देवोलीना ने एक ट्विटर यूजर को करारा जवाब दिया, जिसने एक्ट्रेस से सवाल किया कि ‘आपके बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान’. हालांकि, अब यूजर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. लेकिन, एक्ट्रेस की नजरों से ये ट्वीट छिप नहीं सका. उन्होंने यूजर को आड़े हाथों लिया और अपने जवाब से तमाम ट्रोल्स को जवाब दे दिया.
ट्रोल पर प्रतिक्रिया देते हुए देवोलीना ने इसे टॉक्सिक बताया है. वह लिखती हैं- ‘क्या मेरे बच्चे हिंदू होंगे या मुसलमान, ये पूछने वाले आप कौन? और आपको जब बच्चों को लेकर इतनी चिंता हो रही है तो बहुत सारे अनाथ आश्रम हैं, तो जाइये, एडॉप्ट करिए और अपने हिसाब से धर्म और नाम तय कीजिए. मेरा पति, मेरा बच्चा, मेरा धर्म, मेरे नियम. आप कौन? #toxic’

देवोलीना भट्टाचार्जी ने ट्रोल्स को दिया करारा जवाब. (फोटो साभारः ट्विटरः @Devoleena_23)
देवोलीना की वेडिंग फोटोज पर रिएक्शन देते हुए भी कई यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की थी. एक ने साथ निभाना साथिया एक्ट्रेस की वेडिंग फोटोज पर कॉमेंट करते हुए हालिया श्रद्धा वॉल्कर केस से जोड़ दिया, जिसका अभिनेत्री ने जवाब दिया और यूजर को ‘बीमार दिमाग’ वाला बताया. एक्ट्रेस ने यूजर को जवाब देते हुए देवोलीना लिखती हैं- ‘अरे-अरे, कहीं आपको ही फ्रिज में ना फिट कर दें आपके फ्यूचर वाइफ और बेटा मिलकर. मुझे यकीन है, याद तो होगा ही, ज्यादा पुरानी न्यूज नहीं है. लेकिन, फिर भी मैं आपको ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Devoleena Bhattacharjee, Entertainment, Entertainment news.
FIRST PUBLISHED : December 18, 2022, 10:28 IST