Rajasthan

बच्ची ने सुनाया पुनर्जन्म का किस्सा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

अल्केश सनाढ़्य

राजसमंद. राजस्थान (Rajasthan) के राजसमंद (Rajsamand) में एक 4 साल की बच्ची ने अपने पुनर्जन्म को लेकर दावा किया है. बच्ची की बातों से मां-बाप से लेकर रिश्तेदार और गांव वाले सब चकित हैं. मासूम पिछले जन्म की जो बातें और किस्से बता रही है, वह सच निकले हैं. कहा जा रहा है कि पहली जिंदगी में उसकी मौत कब और कैसे हुई, बच्ची यह सब बताती है. हालांकि उम्र कम होने से वो फर्राटा से बात नहीं कर सकती है. राजसमंद जिले के नाथद्वारा से सटा गांव है परावल. यहां के रतनसिंह चूंडावत की 5 बेटियां हैं. वह एक होटल में नौकरी करते हैं. पिछले एक साल से उनकी सबसे छोटी बेटी 4 साल की किंजल बार-बार अपने भाई से मिलने की बात कह रही थी.

किंजल के दादा राम सिंह चुंडावत ने कहा कि उन्होंने पहले तो इस पर ध्यान नहीं दिया, लेकिन दो महीने पहले जब एक बार किंजल की मां दुर्गा ने किंजल को अपने पापा को बुलाने को कहा तो वह बोली पापा तो पिपलांत्री गांव में हैं. पिपलांत्री वही गांव है, जहां ऊषा नाम की एक महिला की जलने से मौत हो गई थी. किंजल के अभी के गांव से करीब 30 किलोमीटर दूर. अब किंजल कहती है कि वही ऊषा है.

लोगों ने किया बड़ा दावा

उषा के गांव पिपलांत्री के लोगों का दावा है कि नौ साल पहले आग से जलकर उसकी मौत हो गई थी. यहीं से शुरू होती है किंजल के पुनर्जन्म की कहानी.. बच्ची के जवाब और दावे से पूरा परिवार सन्न रह गया. मां दुर्गा के बार-बार पूछने पर किंजल आगे बताती है कि उसके मां-बाप और भाई समेत पूरा परिवार पिपलांत्री में ही रहता है. वह 9 साल पहले जल गई थी. इस हादसे में उसकी मौत हो गई और एंबुलेंस यहां छोड़कर चली गई. दुर्गा ने यह बात बच्ची के पिता रतन सिंह को बताई. किंजल ने बताया कि उसके परिवार में दो भाई-बहन हैं. पापा ट्रैक्टर चलाते हैं. पीहर पीपलांत्री और ससुराल ओडन में है.

किंजल की कहानी जब पिपलांत्री के पंकज के पास पहुंची तो वह परावल आया. पंकज ऊषा का भाई है. बकौल पंकज जैसे ही उसे देखा तो किंजल की खुशी का ठिकाना न रहा. फोन में मां और ऊषा का फोटो दिखाया तो वह फूट-फूटकर रोने लगी. 14 जनवरी को किंजल अपनी मां और दादा सहित परिवार के साथ पिपलांत्री पहुंची.

ऊषा के गांव भी गई किंजल

ऊषा की मां गीता पालीवाल ने बताया कि जब किंजल हमारे गांव आई तो ऐसा लगा जैस बरसों से वह यहीं रह रही हो. जिन महिलाओं को वह पहले जानती थी, उनसे बात की. यहां तक कि जो फूल ऊषा को पसंद थे, उसके बारे में किंजल ने पूछा कि वो फूल अब कहां है. तब हमने बताया कि 7-8 साल पहले हटा दिए थे. दोनों छोटी बेटियों और बेटों से भी बात की और खूब दुलार किया. गीता ने बताया कि उनकी बेटी ऊषा 2013 में घर में काम करते वक्त गैस चूल्हे से झुलस गई थी. ऊषा के दो बच्चे भी हैं.

अब ऊषा के परिवार से भी बन गया रिश्ता

इस घटनाक्रम के बाद किंजल और ऊषा के परिवार के बीच अनूठा रिश्ता बन गया. किंजल रोजाना परिवार के प्रकाश और हिना से फोन पर बात करती है. ऊषा की मां कहती हैं, ‘हमें भी ऐसा लगता है कि मानों हम ऊषा से ही बात कर रहे हों. ऊषा भी बचपन में ऐसे ही बातें करती थी.

ये भी पढ़ें: Shocking! पत्नी ने पति का कराया मर्डर, फिर लाश के बगल में प्रेमी के साथ रातभर किया रोमांस

हालांकि, किंजल की उम्र छोटी है और वह पूरी तरह से बोल भी नहीं पाती है, लेकिन इशारों ही इशारों में वह सब कुछ बयां कर देती है, जिसकी चाहत उषा का परिवार रखता है. किंजल के परिजनों ने पहले इसे बीमारी मानकर किंजल को डॉक्टर को भी दिखाया, लेकिन उन्होंने उसे पूरी तरह से स्वस्थ बता दिया. ऐसे में विशेषज्ञ डॉक्टर का कहना है कि कुछ बच्चों को पिछले जन्म की बातें याद रह जाती है.

आपके शहर से (राजसमन्द‍)

राजसमन्द‍

  • अनोखा रिश्ता: बुजुर्ग की मौत के बाद श्मशान गया बगुला, चिता जलने तक नहीं छोड़ा साथ

    अनोखा रिश्ता: बुजुर्ग की मौत के बाद श्मशान गया बगुला, चिता जलने तक नहीं छोड़ा साथ

  • बच्ची ने सुनाया पुनर्जन्म का किस्सा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

    बच्ची ने सुनाया पुनर्जन्म का किस्सा, बताया 9 साल पहले कब-कैसे हुई थी मौत, परिवार हैरान

  • शादी के 6 महीने बाद हुई बेटे की मौत तो सास ने बहू को पढ़ाया, लेक्चरर बनाया, फिर किया कन्यादान

    शादी के 6 महीने बाद हुई बेटे की मौत तो सास ने बहू को पढ़ाया, लेक्चरर बनाया, फिर किया कन्यादान

  • पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी, कलेक्टर-SP ने फूल बरसाकर किया स्वागत

    पुलिस सुरक्षा के बीच निकली दलित दूल्हे की बिंदोरी, कलेक्टर-SP ने फूल बरसाकर किया स्वागत

  • फिल्म ‘बेशर्म’ की तर्ज पर ऑन डिमांड चुराते थे गाड़ियां, तरीका जान पुलिस भी हैरान

    फिल्म ‘बेशर्म’ की तर्ज पर ऑन डिमांड चुराते थे गाड़ियां, तरीका जान पुलिस भी हैरान

  • RSMSSB Recruitment 2022 : सहायक जन संपर्क अधिकारी की वैकेंसी रिवाइज, अब 14 फरवरी तक करें आवेदन

    RSMSSB Recruitment 2022 : सहायक जन संपर्क अधिकारी की वैकेंसी रिवाइज, अब 14 फरवरी तक करें आवेदन

  • 7 द्वार वाला देश का सबसे लंबा किला, हिंदू देवताओं के नाम पर हैं दरवाजे, फैला है 700 एकड़ में

    7 द्वार वाला देश का सबसे लंबा किला, हिंदू देवताओं के नाम पर हैं दरवाजे, फैला है 700 एकड़ में

  • Rajasthan के गांव की बेटी बनी मिसाल, यूनेस्को वर्ल्ड टीन पार्लियामेंट में बनी खास सांसद

    Rajasthan के गांव की बेटी बनी मिसाल, यूनेस्को वर्ल्ड टीन पार्लियामेंट में बनी खास सांसद

  • एक विवाह ऐसा भी: 11 बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पेश की मिसाल, VIDEO

    एक विवाह ऐसा भी: 11 बैलगाड़ियों से बारात लेकर पहुंचा दूल्हा, पेश की मिसाल, VIDEO

  • Rajasthan: थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, ट्रांसफर पॉलिसी पर आया ये नया अपडेट

    Rajasthan: थर्ड ग्रेड शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, ट्रांसफर पॉलिसी पर आया ये नया अपडेट

  • संपत्ति करोड़ों की, फिर भी 2 वक्त की रोटी के लिए तरस रही ये 95 साल की मां, जानिए क्यों

    संपत्ति करोड़ों की, फिर भी 2 वक्त की रोटी के लिए तरस रही ये 95 साल की मां, जानिए क्यों

राजसमन्द‍

Tags: Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj