बच्चे के पिता का नाम पूछने पर भड़क उठीं टीएमसी सांसद व एक्ट्रेस नुसरत जहां, बोलीं- महिला के चरित्र पर…

नई दिल्ली। एक्टिंग की दुनिया से राजनीति में एंट्री करने वालीं एक्ट्रेस नुसरत जहां आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। काम से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट बटोरती हैं। बीते महीने 26 अगस्त को उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया है। उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बवाल देखने को मिला। क्योंकि उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ अपनी शादी को अवैध करार दे दिया था। लेकिन उसके बाद उनकी प्रेग्नेंसी खबर सामने आई। अब बच्चे के जन्म के बाद हर कोई उनसे सवाल कर रहा है कि बच्चे का पिता कौन है? ऐसे में इस सवाल पर वह भड़क उठीं और उन्होंने करारा जवाब दिया।
शादी को बताया अमान्य
इससे पहले नुसरत उस वक्त सुर्खियों आ गई थीं जब उन्होंने अपने पति निखिल जैन के साथ शादी को अवैध करार दिया था। नुसरत ने कहा था कि उन्हें निखिल से तलाक लेने की जरुरत नहीं क्योंकि उन्होंने तुर्की कानून के हिसाब से शादी की है जो भारतीय कानून के हिसाब से मान्य नहीं है।