डूंगरपुर में जबर्दस्त तूफान, भारी तबाही, आकाशीय बिजली से 5 लोगों की मौत Rajasthan News-Jaipur News-Tauktae cyclone-heavy devastation in Dungarpur-5 people died due to celestial lightning


डूंगरपुर में तेज तूफान के कारण कई बड़े-बड़े पेड़ धराशायी हो गये. इससे कई जगह रास्ते अवरुद्ध हो गये.
Havoc of Tauktae cyclon: चक्रवाती तूफान टाउते की आहट मात्र ने ही राजस्थान के डूंगरपूर जिले में भारी तबाही मचाई है. टाउते के असर से डूंगरपुर जिले में आए तूफान के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से तीन मासूम बच्चों समेत चार की मौत हो गई है. वहीं प्रतापगढ़ जिले में एक शिक्षक की जान चली गई.

आम के पेड़ पर गिरी बिजली डूंगरपुर जिले के धम्बोला थाना इलाके के नागरिया पंचेला गांव में तूफान के चलते आकाशीय बिजली गिरने से दो मासूमों की मौत हो गई, जबकि एक बुजुर्ग सहित 2 बच्चे झुलस गए. गांव के 65 वर्षीय हाजा व चार बच्चे आम के पेड़ के नीचे हवा से गिर रहे आम इकट्ठा कर रहे थे. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली आम के पेड़ पर गिरी. इस दौरान बिजली की चपेट में आने से मासूम कैलाश व सुनीता की मौत हो गई.
चार-चार लाख रुपये सहायता राशि की घोषणा हाजा और दो अन्य बच्चे भी झुलस गए. दूसरी तरफ बाबा की बार पंचायत में 13 वर्षीया बालिका और एक बैल की मौत हो गयी. भासोर गांव में जितेन्द्र पण्ड्या की मौत हो गयी तो विशाल और कमलेश को गंभीर हालत में सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से चार-चार लाख रुपये सहायता राशि दिये जाने की घोषणा की गई है. उदयपुर संभाग रेड अलर्ट जोन में प्रतापगढ़ के पीपलखूंट इलाके में बिजली गिरने से एक शिक्षक की मौत हो गई. वहां अभी बारिश का दौर जारी है. ताउते तूफान के मद्देनजर उदयपुर संभाग को रेड अलर्ट जोन में रखा गया है. उदयपुर में भी बारिश का दौर शुरू हो गया है. हाड़ौती के बारां में भी रुक-रुक कर हल्की फुहारें बरस रही हैं. चित्तौड़गढ़ में भी हल्की बारिश का दौर चल रहा है. बीकानेर में लोगों को घरों की चेतावनी दी जा रही है. (इनपुट- चंचल सनाढ्य)