बच्चों को देख सीएम गहलोत ने रुकवाया काफिला, गाड़ी से उतरकर दी नसीहत, देखें वीडियो | Congress 137 foundation day rajasthan com ashok gehlot meet students
कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह से लौटते समय ग्रामीणों-बच्चों से मिले सीएम, लिया फीडबैक, कहा: वैक्सीन लेने और मास्क पहनने में ढिलाई नहीं बरतें
जयपुर
Published: December 28, 2021 07:43:23 pm
समीर शर्मा / जयपुर। कांग्रेस पार्टी ने मंगलवार को अपना 137वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम स्थल बाड़ा पदमपुरा से लौटते समय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक कोचिंग सेंटर के बाहर मॉडल पेपर हल कर रहे बच्चों को देख काफिला रुकवा दिया और उनसे बातचीत की। साथ ही उन्होंने ग्रामीणों से भी मुलाकात की और सरकारी योजनाओं का फीडबैक लिया।
गहलोत ने राज्य सरकार की ओर से खोले जा रहे महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल तथा ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में भी पूछा। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग मास्क पहने तथा वैक्सीनेशन में कोई ढिलाई नहीं बरतें।
सरकार की यह पहल निश्चय ही सराहनीय है। इसका फायदा ग्रामीण बच्चों को होगा। बाड़ा पदमपुरा तथा शिवदासपुरा में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से क्षेत्र की समस्याओं, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्हें चिरंजीवी योजना के बारे में जानकारी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को बीमारियों के उपचार के खर्च से चिंतामुक्त करने के लिए चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रारंभ की है। सभी लोग इस योजना में पंजीयन कराएं और जो लोग किसी कारण से इस योजना में अब तक नहीं जुड़ पाए हैं, उन्हें भी इससे जुडऩे के लिए प्रेरित करें।
अगली खबर