बड़ी मुसीबत में घिरे सलमान खुर्शीद, ED ने पत्नी लुईस को भेजा समन, मनी लॉन्ड्रिंग केस में करेगी पूछताछ
नई दिल्ली. केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद (Salman Khurshid) की पत्नी लुईस खुर्शीद (Louise Khurshid) को पूछताछ का समन भेजा है. ईडी ने लुईस खुर्शीद को पूछताछ के लिए 15 फरवरी को बुलाया है. जांच एजेंसी से जुड़े सूत्र के मुताबिक ये सरकारी फंड का दुरुपयोग और मनी लॉन्ड्रिंग का मामला तो बेहद पुराना है, लेकिन जांच एजेंसी को हाल फिलहाल में कुछ नए इनपुट्स मिले हैं, उसी के आधार पर अब इस मामले में तफ्तीश का दायरा काफी आगे बढ़ाया जा रहा है.
ईडी मुख्यालय में तैनात इस अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि लुईस खुर्शीद से ईडी की लखनऊ ब्रांच में पूछताछ की जाएगी. इस मामले में तफ्तीश की प्रक्रिया लखनऊ ब्रांच के द्वारा ही की जा रही है. लिहाजा 15 फरवरी को सुबह 11 बजे तक पूछताछ के लिए यूपी के फर्रुखाबाद से पूर्व कांग्रेस विधायक रहीं लुईस खुर्शीद को लखनऊ जोनल दफ्तर में बुलाया गया है.
पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद के खिलाफ क्या है मामला?
जांच एजेंसी के मुताबिक, ये मामला एक एनजीओ से जुड़ा हुआ है. दरअसल डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट (Dr Zakir Hussain Memorial Trust) के अंतर्गत फर्रुखाबाद की परियोजना की निदेशक रहीं लुईस खुर्शीद और संस्था के सचिव मोहम्मद अतहर फारूकी के खिलाफ नामजद ये मामला कई सालों पहले दर्ज हुआ था.
ये भी पढ़े- इमरान खान के खिलाफ नवाज शरीफ खेल रहे बड़ा गेम, 2 प्लान पर एक साथ कर रहे काम
साल 2009-2010 के दौरान डॉ. जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट के द्वारा करीब 17 कैंप लगाकर दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े मामले में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगा था. हालांकि ये मामला औपचारिक तौर पर साल 2017 में ये मामला लोगों के सामने आया, जब इस मामले में कई मामले दर्ज हुए थे. उस वक्त ये आरोप लगा था कि काफी दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण किया ही नहीं गया था, लेकिन उसका बिल का भुगतान करवा लिया गया था. लिहाजा इस मामले में फर्रुखाबाद के भोजीपुर थाने में इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी.
दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग उपकरण वितरण से जुड़े इस मामले में विकासखंड भोजीपुरा में फर्जी मुहर, फर्जी हस्ताक्षर, सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगा था. हालांकि इस मामले की तफ्तीश करने के बाद स्थानीय पुलिस के द्वारा चार्जशीट भी दायर की जा चुकी है. चार्जशीट दायर होने के बाद दोनों आरोपियों को कोर्ट के सामने हाजिर होने के लिए कई बार वारंट भी जारी हुआ था और उस वक्त गिरफ्तारी की भी संभावना बन रही थी, लेकिन बाद में कोर्ट से दोनों आरोपियों को राहत मिल गई थी.
.
Tags: Enforcement directorate, NGO, Salman khurshid
FIRST PUBLISHED : February 10, 2024, 12:21 IST