‘बड़े मियां छोटे मियां’ हुई खस्ताहाल, बजट की आधी भी नहीं हुई कमाई, अजय देवगन की ‘मैदान’ का ऐसा है हाल

नई दिल्ली. अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के साथ अजय देवगन की ‘मैदान’ का क्लैश बॉक्स ऑफिस पर देखा गया. ईद के मौके पर रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों से फिल्ममेकर्स के साथ फिल्म के दिग्गज स्टार्स को काफी उम्मीदें थी. फिल्म की ओपनिंग भी ठीक-ठाक थी, लेकिन बीतते समय के साथ दोनों फिल्मों ने कमाई कितनी कर ली. राम नवमी के छुट्टी के मौके पर उम्मीद की जा रही थी कि फिल्म का कलेक्शन बढ़ेंगा. लेकिन, हाल बेहाल ही रहे. जानिए सातवें दिन दोनों फिल्मों ने कितने करोड़ का बिजनेस किया है.
अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ से काफी उम्मीद की जा रही थी. फिल्म से उम्मीद थी कि ये फिल्म भी अजय की पिछली हिट फिल्म ‘शैतान’ की तरह ही सिनेमाघरों में धमाल मचा देगी. वहीं, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की इस फिल्म से उम्मीद थी फिल्म अमिताभ और गोविंदा वाली ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी, लेकिन फिल्म अपनी लागत का आधा भी नहीं निकाल पा रही है.
7वें दिन फिल्म ने कितनी की कमाई
‘बड़े मियां छोटे मियां’ को लेकर जितनी बज बना था, उससे ये उम्मीद जताई जा रही थीं कि फिल्म अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ दोनों के करियर को ग्रोथ देगी, लेकिन फिल्म 7 दिन बाद भी ‘बड़े मियां छोटे मियां’ 50 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई है.
‘बड़े मियां छोटे मियां’ हुई खस्ताहाल
फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के पहले दिन 15.65 करोड़, दूसरे दिन 7.6 करोड़, तीसरे दिन 8.5 करोड़, चौथे दिन 9.05 करोड़, पांचवें दिन 2.5 करोड़ और छठे दिन 2.4 करोड़ का कलेक्शन किया था. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘बड़े मियां छोटे मियां’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी बुधवार को 2.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का 7 दिनों का कुल कलेक्शन अब 48.20 करोड़ का कलेक्शन हो गया है.
‘मैदान’ का क्या है हाल
‘मैदान’ फिल्म को दर्शकों से काफी ठंडा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म की ओपनिंग ही काफी निराशाजनक रही और फिर ये इसके बाद बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत नहीं कर पाई. आलम ये है कि ‘मैदान’ को चंद करोड़ कमाने के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘मैदान’ ने रिलीज के सातवें दिन यानी पहले बुधवार को 2.00 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ ‘मैदान’ की 7 दिनों की कुल कमाई अब 27.10 करोड़ रुपए हो गई है.
.
Tags: Ajay Devgn, Akshay kumar, Box Office Collection, Tiger Shroff
FIRST PUBLISHED : April 18, 2024, 09:27 IST