Entertainment
बदला गया फिल्म का नाम, एक्टर भी बदले गए, 6 करोड़ में बनी मूवी, 7 गुना हुई कमाई, मेकर्स पर हुई करोड़ों की बारिश

01

नई दिल्ली. साल 1995 में आई राकेश रोशन द्वारा निर्देशित और निर्मित सुपर ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘करण अर्जुन (Karan Arjun)’ के जरिए शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के रूप में एक साथ बॉलीवुड को 2 सुपरस्टार्स मिले थे. इस फिल्म में सलमान और शाहरुख के अलावा राखी गुलजार, ममता कुलकर्णी और काजोल लीड रोल में नजर आई थीं, जबकि अमरीश पुरी, जॉनी लीवर, अर्जुन, जैक गौड, रंजीत और आसिफ शेख भी अहम भूमिकाओं में दिखाई दिए थे. (Video Grab Youtube)