बदहाल स्थिति में था कोटा का 17 साल पुराना डॉल्फिन पार्क, इस संस्था ने गोद लेकर बदल दी तस्वीर
शक्ति सिंह/ कोटा. कोटा के पॉश इलाके में नगर निगम के सामने मौजूद डॉल्फिन पार्क अपनी बदहाल स्थिति में आंसू बहा रहा था. 17 साल पुराना यह डॉल्फिन पार्क जिसकी देखरेख समय-समय पर करने वाला भी कोई नहीं और तो और जिस नाम से इस पार्क को पहचाना जाता था वह डॉल्फिन तक गायब थी. वैसे तो कोटा में करोड़ों रुपए के काम हो रहे थे लेकिन इस पार्क को देखने वाला कोई नहीं था. ऐसे में कोटा की समाज सेवी संस्थाराउंडटेबलने इस पार्क को गोद लेकर इसकी तस्वीर बदल डाली.
राउंडटेबल समाज सेवी संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि कोटा के सी ए डी चौराहे से चंबल गार्डन रोड पर नगर निगम कर पास स्थित 17 साल पुराने डॉल्फिन पार्क मौजूद है. इसकी देखरेख समय-समय पर नहीं हो रही थी. इस पार्क को समाजसेवी संस्थाओं ने गोद लिया और इस पार्क को पूरी तरह से विकसित किया. पहले इस पार्क की देखरेख जिम्मेदारी यूआईटी के पास थी. जिसके बाद नगर निगम कर रही थी. डॉल्फिन पार्क की देखरेख लेकिन इस पार्क से डॉल्फिन भी गायब थी. बदहाल स्थिति में यह पार्क को कोटा की समाज सेवी संस्थाओं राउंड टेबल ने गोद लिया और इसका सौंदर्यकरण भी किया.
2006 में यूआईटी द्वारा बनवाया गया डॉल्फिन पार्क के अंदर व्यवस्थित रूप से गार्डन और पेड़ पौधे लगाए गए और रंग रोगन कर इसमें आकर्षक दिखने वाली वस्तुएं भी लगाई गई. आसपास रहने वाले स्थानीय लोग अब इस पार्क में सुबह और शाम को घूमने आते हैं साथ ही स्थानीय लोग अपने बच्चों को गार्डन में लेकर आते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : July 30, 2023, 17:09 IST