‘बबीता जी’ संग सगाई रूमर्ड के बीच ‘टप्पू’ ने किया ‘प्यार का इजहार’, राज अनादकट का नया वीडियो हुआ वायरल

नई दिल्ली. तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्टारर ‘बबीता जी’ यानी मुनमुन दत्ता और ‘जेठालाल का बेटा टप्पू’ का किरदार निभाने वाले राज अनादकट की रूमर्ड लव स्टोरी को पब्लिक चटकारे ले ले कर पढ़ रही है. हाल ही में अटकलें लगाई गई थी कि दोनों ने सगाई कर ली और जल्द ही शादी करने वाले हैं. हालांकि इन अटकलों को दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर विराम लगा दी.वहीं इन खबरों को खारिज कर दिया.
अब सगाई की अटकलों और क्लेरिफिकेशन के बाद राज अनादकट ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वह क्रिकेट के प्रति अपने प्यार का इजहार करते नजर आए. जब वह मैच देखने के लिए स्टेडियम गए तो उनके हाथ में क्रिकेट का बल्ला था. इस वीडियो को फैंस के साथ शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा- यह कितना शानदार मैच था…चेन्नई सिंगम्स…आईएसपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन से इसे हासिल किया. अपने शानदार वाइब्स के साथ हर पल का आनंद लिया ibis india.
वीडियो में राज अनादकट इधर-उधर धूमते हुए मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. क्रिकेट स्टेडियम में वह हर एक पल को एंजॉय करते हुए दिख रहे हैं, जिनके वे बेहद करीब हैं. वीडियो में सोलो मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. वीडियो में वह किसी और के प्रति नहीं बल्कि क्रिकेट के प्रति अपना प्यार और दीवानगी बताई है.
.
Tags: Munmun Dutta, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
FIRST PUBLISHED : March 15, 2024, 09:30 IST