Entertainment
बर्बाद होने वाले थे राज कपूर, नाराज दोस्त ने मुसीबत में थाम लिया हाथ, आरके बैनर को डूबने से बचाया

02

राज कपूर ने एक धांसू चाल चली. उन्होंने ‘बॉबी’ फिल्म के गाने कंपोज करने के लिए लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को कहा, जो उनकी दोस्त लता मंगेशकर के करीबी थे. राज कपूर ने उन्हें लता मंगेशकर को मनाने के लिए कहा, ताकि वे ‘बॉबी’ के सॉन्ग गाने को तैयार हो जाएं. राज कपूर की योजना स्पष्ट थी. अगर लता जी गाने को तैयार नहीं होंगी, तो ‘बॉबी’ भी नहीं बनेगी. इसे राज कपूर की किस्मत कहें या कुछ और, लता मंगेशकर अपने मुश्किल में पड़े दोस्त की मदद करने को तैयार हो गईं. (फोटो साभार: Instagram@lata_mangeshkar_songs)