बलखदातार का सजेगा दरबार, 26 वां वार्षिकोत्सव 6 अप्रेल को | Balkhdatar’s court will be decorated, 26th anniversary celebration on 6th April

जयपुरPublished: Mar 31, 2024 07:25:54 pm
26 वां वार्षिकोत्सव देशभर के कलाकार देंगे प्रस्तुति

जयपुर. श्याम परिवार झोटवाड़ा औदयोगिक क्षेत्र की ओर से 26 वां वार्षिकोत्सव छह अप्रेल को मनाया जाएगा। मुख्य संयोजक आनंद गुप्ता ने बताया कि इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन झोटवाड़ा औदयोगिक क्षेत्र स्थित आनंद बाजार में होगा। कार्यक्रम में लखदातार का विशेष दरबार तैयार करवाया जा रहा है। इस मौके पर ख्यातिनाम कलाकार बाबा श्याम को भजनों से रिझाएंगे। इस अवसर पर भगवान की मनोरम झांकियां सझाई जाएगी। भजनों के साथ शाम को गुलजार की जाएगी। कोलकाता के रोहित शर्मा, गौरव पारीक, फरीदाबाद से गुंजन मेहता, जयपुर के नवीन शर्मा, रोहित शर्मा, दादा कुमार नरेंद्र भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। राजेंद्र शर्मा, सूर्यकांत गाडिया ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत शाम सात बजे से होगी। आनंद गुप्ता ने बताया कि अखंड ज्योत, इत्र वर्षा के साथ 56 भोग झांकी सजाई जाएगी। 150 से अधिक गुलाब सहित अन्य फूलों से विशेष शृंगार किया जाएगा। फूलो की महक के साथ दरबार को महकाया जाएगा।