National
बस 10 घंटे में दिल्ली से पहुंचेंगे वडोदरा, PM मोदी आज करेंगे E-Way का उद्घाटन

राजस्थान के सोहना, दौसा, लालसोट सवाई माधोपुर, कोटा, रतलाम दाहोद और गोधरा से गुजरते हुए, नया एक्सप्रेसवे दिल्ली और वडोदरा के बीच यात्रा के समय को लगभग आधा कर देगा, जिसमें पहले मार्ग के आधार पर लगभग 18-20 घंटे लगते थे.