बांका के इस एकेडमी में मिल रहा क्रिकेट प्रशिक्षण, झारखंड और उड़ीसा से भी आ रहे खिलाड़ी, सारी सुविधा है उपलब्ध
दीपक कुमार/बांका:- क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए अच्छी खबर है. अब क्रिकेट की कोचिंग के लिए प्रदेश से बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. प्रदेश के बांका जिले में भी खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए क्रिकेट एकेडमी की मौजूद है. यदि आप भी क्रिकेट में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ अच्छी किस्मत भी होना बेहद जरूरी है. वहीं क्रिकेटर बनने से पहले आपको अच्छी एकेडमी से जुड़ना होगा, जहां आप खुद को निखार सके. बांका जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर कृष्णा नगर कॉलोनी में क्रिकेट एकेडमी शुरू की गई है. यहां संचालित मधुमति क्रिकेट एकेडमी से जुड़कर क्रिकेट की हर बारीकियों को सीखकर अपने खेल में निखार जा सकता है.
बांका में ही खिलाड़ियों को मिलने लगा है प्रशिक्षण
मधुमति क्रिकेट एकेडमी के कोच विराज मंडल बताते हैं कि यहां गुणी प्रशिक्षकों की मदद से बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग दी जाती है. जिसमें वॉर्मअप, फिटनेस, क्रिकेट स्किल्स, बैटिंग स्कील, फील्डींग स्कील और बॉलिंग स्कील आदि पर फोकस करते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाता है. प्रशिक्षण केंद्र में खिलाड़ियों को दूसरे प्रशिक्षण केंद्र के साथ नियमित अंतराल पर प्रैक्टिस मैच कराई जाती है, ताकि अपने आप को निखारा जा सके. यहां टूर्नामेंट के जरिए दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने और अच्छे क्रिकेटरों के साथ खेलने का मौका भी मिलता है.
विराज मंडल ने बताया कि अक्सर खिलाड़ी बड़े-बड़े प्रशिक्षण केंद्र में जाकर मोटी रकम खर्च करते हैं. लेकिन भीड़ में उन्हें सही तरीके से प्रशिक्षण नहीं मिल पाता है और अंत में निराशा हाथ लगती है. जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा गुम होने लगती है. लेकिन यहां प्रत्येक खिलाड़ी को बिल्कुल बारीकी से सिखाया जाता है, ताकि वह अपने करियर में अच्छा प्रदर्शन कर सके.
अन्या राज्यों के भी खिलाड़ी ले रहे प्रशिक्षण
मधुमति क्रिकेट अकादमी के संचालक अंजनी कुमार मिश्रा बताते हैं कि इस अकादमी में खिलाड़ियों के लिए काफी सुविधा उपलब्ध है. रोजाना प्रैक्टिस के साथ-साथ अन्य अकादमी के साथ प्रैक्टिस मैच कराया जाता है. प्रशिक्षण देने वाले भी पहले खिलाड़ी रह चुके हैं, इसलिए उन्हें खिलाड़ियों की कमियों पर काम करने में मदद मिलती है. खिलाड़ियों को मानसिक रूप से भी सुदृढ़ किया जाता है. अभी यहां 40 बच्चे प्रैक्टिस करते हैं, जिसमें बिहार सहित झारखंड और उड़ीसा के भी प्रतिभागी प्रशिक्षण ले रहे हैं. खिलाड़ी आशीर्वाद कुमार ने बताया कि क्रिकेट के लिए कई प्रशिक्षण केंद्र हैं,पर सबसे बड़ी बात यह है कि अपने क्षेत्र से बाहर जाने के बाद बड़े-बड़े संस्थानों में खिलाड़ियों के साथ काफी परेशानियां झेलनी होती है. लेकिन जब से बांका में क्रिकेट अकादमी खुला है, तब से खिलाड़ियों की राह आसान हो गई है.
.
Tags: Banka News, Bihar News, Cricket news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 14, 2024, 19:03 IST