बाउंड्री के पास विराट कोहली को अंपायर ने रोका, हो गई बहस, रिंकू सिंह पीछे से चलकर आए, वीडियो आया सामने – News18 हिंदी

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान रविवार 21 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को कोलकाता नाइटराइडर्स ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हराया. इस मैच के दौरान विराट कोहली को आउट दिए जाने पर विवाद पैदा हो गया. नो बॉल ना दिए जाने को लेकर मैच के दौरान कोहली ने जबदस्त निराशा जाहिर की थी. मैच खत्म होने के बाद भी इसको लेकर चर्चा हो रही है. एक वीडियो सामने आया है जिसमें अंपायर और विराट कोहली के बीच इसी चीज को लेकर बहस हो रही है.
विराट कोहली को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में फुल टॉस बॉल पर आउट दिए के फैसले को लेकर बवाल हो गया. थर्ड अंपायर्स ने आरसीबी के स्टार खिलाड़ी को रिप्ले देखने के बाद आउट करार दिया था. इसे लेकर उन्होंने आपत्ति जताई और देखते ही देखते मामले ने तूल पकड़ लिया. हर तरफ इसको लेकर चर्चा की गई यहां तक की मैच के बाद अंपायर और विराट कोहली के बीच भी इसको लेकर बात हुई.
Virat kohli with the umpire after the match#KKRvRCB pic.twitter.com/663ttDNs7t
— (@wrognxvirat) April 21, 2024
.
Tags: IPL 2024, Virat Kohli
FIRST PUBLISHED : April 22, 2024, 14:04 IST