बाजार में धड़ल्ले से बिक रही है कैंसर वाली गोभी, मुट्ठी में भरकर छिड़कते हैं मौत! खाने से पहले करें ये काम

आपने अक्सर सुना होगा कि हरी-पत्तेदार सब्जियां खाने से सेहत दुरुस्त रहती है. सब्जियों में, खासकर पत्तेदार सब्जियों में फाइबर भरपूर होता है. जिसके हेल्थ पर काफी अच्छे प्रभाव पड़ते हैं. पत्तेदार सब्जियां खाने से पाचन क्रिया अच्छी होती है, जिसका प्रभाव पूरे शरीर पर पड़ता है. पहले के ज़माने में लोग खेतों से तोड़कर फ्रेश सब्जियां पका कर खाते थे. लेकिन आज के समय में इन सब्जियों को खाना हजारों बीमारियों को निमंत्रण देने जैसा है.
आज के समय में ज्यादातर किसानों का मुख्य मकसद ज्यादा से ज्यादा फसल का उत्पादन करना है. ऐसे में खेती के दौरान जमकर केमिकल्स और पेसिटीसाइड्स का इस्तेमाल किया जाता है. कीड़ों से बचाव के नाम पर काफी जहर खेतों में ही मिला दिया जाता है. रही-सही कसर खेतों से बाजार में आने के दौरान पूरी कर दी जाती है. इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे देखने के आबाद आप हरे-हरे पत्तागोभी को खाने से इंकार करने लगेंगे.
भर भरकर छिड़कते हैं जहर
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया, जिसे देखने के बाद आप सब्जियां खाने से तौबा करने लगेंगे. इस वीडियो में एक शख्स गाड़ी में भरे पत्ता गोभी के ऊपर भर भरकर केमिकल छिड़कता दिखा. इस केमिकल की वजह से सब्जियां लंबे समय तक फ्रेश रहती है. साथ ही इसके पत्ते खराब नहीं होते. ये ज्यादा समय तक फ्रेश रहने की वजह से कई दिनों तक मार्केट में बिकने के लिए रखी जा सकती है. लेकिन इनपर छिड़का गया ये पाउडर इंसानों के लिए जहर से कम नहीं है.
.
Tags: Ajab Gajab, Farming, Farming in India, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 24, 2024, 12:31 IST