बाड़मेर जिले के युवाओ के लिए सुनहरा अवसर,जीत सकते है 2 लाख का इनाम, जानिए क्या है पात्रताऔर आवेदन प्रक्रिया
रिपोर्ट: मनमोहन सेजू
बाड़मेर :बाड़मेर जिले के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है. अब युवा संसद के जरिए राष्ट्रीय स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व कर सकते है. 18 वर्ष से अधिक आयु के युवा इसके लिए आवेदन कर सकते है और राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने वाले युवा को 2 लाख रुपये दिए जाएंगे. इसके लिए युव 25 जनवरी तक आवेदन करना होगा .युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की ओर से जिला स्तरीय युवा संसद के लिए आवेदन मांगे गए है. 27 से 29 जनवरी तक जिला स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई हैं.
केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के मुताबिक इसके अंतर्गत भाग लेने वाले प्रतिभागी की आयु 24 जनवरी 2023 को 18 से 25 वर्ष के बीच और जिले का मूल निवासी होना आवश्यक है. इच्छुक युवा अपना पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र कार्यालय में फोटो एवं आईडी के साथ रजिस्ट्रेशन फार्म भरकर करा सकते हैं.
2 लाख रुपए का नकद पुरस्कार जीतने का है मौका:
केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सचिन पाटोदिया के अनुसार प्रतिभागियों को 4 मिनट के लिए दिए गए विषय पर भाषण देना होगा. जिले से 2 युवाओं का चयन वर्चुअल माध्यम से होने वाली राज्य स्तरीय युवा संसद के लिए किया जाएगा. राज्य स्तर पर विजेता युवाओं को नई दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर मिलेगा. राष्ट्रीय स्तर पर जीतने वाले प्रथम तीन विजेताओं को क्रमश: 2 लाख, 1.5 लाख एवं 1 लाख रुपए का नकद पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.
एगा.
आपके शहर से (बाड़मेर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Barmer news, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 22, 2023, 13:49 IST