बाड़मेर से मुनाबाव के बीच अब रोज चलेगी ट्रेन, एक मार्च से स्पेशल रेल सेवा, जानें शेड्यूल

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. रेलवे ने बाड़मेर को बड़ी सौगत दी है. नई व्यवस्था के बाद यहां के लोगों को सफर में खासा राहत मिलेगी. उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों के अतिरिक्त भार को देखते हुए बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन का संचालन प्रतिदिन शुरू किया जा रहा है. आजादी के बाद से बाड़मेर-मुनाबाव के बीच एक साधारण रेलगाड़ी संचालित हो रही है. ऐसे में अब 1 मार्च से यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ोतरी की गई है.
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु बाड़मेर -मुनाबाव स्पेशल ट्रेन का प्रतिदिन संचालन किया जाएगा. इसके लिए बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन के संचालन में आंशिक परिवर्तन किया गया है. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के मुताबिक गाड़ी संख्या 04879, बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन 1 मार्च 2024 से 31 मई 2024 तक (92 ट्रिप) बाड़मेर से 5 बजकर 15 मिनट पर रोज रवाना होगी, जो 7.30 बजे मुनाबाव पहुंचेगी.
इसी तरह गाड़ी संख्या 04880 मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल ट्रेन 2 मार्च 2024 से 1 जून 2024 तक (92 ट्रिप) मुनाबाव से सुबह 6 बजे रोज रवाना होकर 8.15 बजे बाड़मेर पहुंचेगी. यह ट्रेन मार्ग में जसाई, भाचभर, रामसर, गागरिया, गडरा रोड, लीलमा व जैसिंधर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.
गाड़ी संख्या 04881 बाड़मेर-मुनाबाव स्पेशल ट्रेन 2 मार्च 2024 से बाड़मेर से 10.00 बजे रोज रवाना होकर 12.15 बजे मुनाबाव पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 04882 मुनाबाव-बाड़मेर प्रतिदिन स्पेशल ट्रेन 2 मार्च 2024 से मुनाबाव से 2 बजे रवाना होकर 4.15 बजे बाड़मेर पहुंचगी.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news in hindi, Train news
FIRST PUBLISHED : February 28, 2024, 15:05 IST