Rajasthan

बाढ़ प्रभावितों के जख्मों पर गहलोत सरकार ने लगाया 7.69 करोड़ का मरहम, Gehlot government released assistance of 7-69 crores for the flood affected– News18 Hindi

कोटा. बीते दिनों कोटा संभाग में हुई भारी बारिश () से बर्बाद हुये लोगों के जख्मों पर गहलोत सरकार ने मरहम लगाया है. बाढ़ की तबाही के बाद अब प्रभावित परिवारों के 9 हजार 749 प्रकरणों में राजस्थान सरकार ने 7 करोड़ 69 लाख 18 हजार 700 रुपये की सहायता राशि स्वीकृत कर सीधे प्रभावित लोगों के बैंक खातों में जमा कराई है. बाढ़/अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों के बैंक खातों में सहायता राशि नहीं पहुंचने पर वे संबंधित तहसील कार्यालय में इसकी सूचना दे सकेंगे. इससे कारणों का पता लगाकर समस्या का निराकरण किया जा सकेगा. ऐसे परिवार अपने बैंक खाते एवं आईएफसी कोड की जानकारी लेकर संबंधित पटवारी अथवा तहसीलदार को सूचित करें.

जिला कलक्टर उज्ज्वल राठौड़ ने बताया कि कोटा जिले में जनहानि के 6 प्रकरणों में 24 लाख रुपये तथा 8 घायलों को 16 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. क्षतिग्रस्त आवासों के 1 हजार 88 प्रकरणों में 7 करोड़ 2 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है. कपड़े, बर्तन इत्यादि नुकसान के 3 हजार 469 प्रकरणों में 66 लाख 29 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है.

लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने मुआवजे में देरी पर जताई थी नाराजगी
बाढ़ के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को फिर सुल्तानपुर और पीपल्दा क्षेत्र के गांवों का दौरा किया था. उन्होंने वहां जो हालात देखे उसके बाद दीगोद एसडीएम को मौके पर ही लताड़ लगाते हुए कहा था कि हालात अभी भी खराब नजर आ रहे हैं. मुआवजे में देरी क्यों की जा रही है ? संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों की मदद जल्द करनी चाहिए. वहीं स्पीकर बिरला ने जनसहयोग से 5000 क्षतिग्रस्त हुए मकानों पर टीन शेड लगाने के अभियान की शुरुआत भी की थी.

अगस्त माह की शुरुआत में हुई थी भारी बारिश
उल्लेखनीय है कि इस अगस्त माह की शुरुआत में कोटा संभाग में कोटा जिले समेत इसके बारां, बूंदी और झालावाड़ में भारी बारिश से बाढ़ के हालात पैदा हो गये थे. इससे भारी संख्या में जानमाल का नुकसान हुआ था. बाढ़ के बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और पूर्व सीएम वसुंधराराजे ने क्षेत्र का एरियल सर्वे किया था.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj