Rajasthan

Girls benefit Government give 5000 12000 and 15000 rupees agriculture student Scholarship apply by 31 October cgnt

छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है. फाइल फोटो.

छात्राओं को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया है. फाइल फोटो.

राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) की एक योजना के तहत 5000, 12000 व 15000 रुपये अलग-अलग कैटेगिरी में छात्राओं को दिए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है.

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) में कृषि की पढ़ाई (Agriculture studies) कर रही लड़कियों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार ने कृषि की पढ़ाई कर रही लड़कियों को प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया है. सरकार की इस योजना के तहत 5000, 12000 व 15000 रुपये अलग-अलग कैटेगिरी में दिए जाएंगे. वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तय की गई है. राज्य सरकार की ओर से जारी एक जानकारी के मुताबिक आवेदन के लिए राज किसान पोर्टल (rajkisan.rajasthan.gov.in) पर ऑनलाइन आवेदन छात्राओं को करना होगा. इसके लिए जरूरी जानकारियां देनी होंगी.

राजधानी जयपुर जिला परिषद के कृषि उप निदेशक राकेश कुमार अटल ने प्रोत्साहन राशि को लेकर मीडिया को जानकारी दी. राकेश कुमार के मुताबिक कृषि की सीनियर सैकण्डरी की छात्राओं को 5000 रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा कृषि स्नातक व स्नातकोत्तर की छात्राओं को 12000 रुपये और शोध अध्ययनरत छात्राओं को 15000 रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिये जायेगे. तय समय सीमा में इनको आवेदन करना होगा.

फ्री कोचिंग के आवेदन 15 अक्टूबर तक
बता दें कि मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना ( Rajasthan Mukhymantri Anuprati Coaching Yojana ) के तहत शुरू की गई फ्री कोचिंग के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के शासन सचिव डॉ. समित शर्मा ने बताया कि योजनान्तर्गत पात्र अभ्यर्थी कोचिंग किये जाने के लिए अपने आवेदन sso portal (https://sso.rajasthan.gov.in) द्वारा SJMS SMS APP 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन किये जा सकते हैं. इच्छुक पात्र कोचिंग संस्थान भी पंजीयन के लिए 15 अक्टूबर 2021 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं. योजना की पात्रता की पूरी जानकारी विभागीय वेबसाइट www.sje.raJasthan.gov.in पर उपलब्ध कराई गई है. विभिन्न प्रोफेशनल कोर्स एवं नौकरियों के लिए आयोजित होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी बेहतर ढंग से कराने एवं समान अवसर प्रदान करने के लिए इसे शुरू किया गया है. SJMS SMS APP पोर्टल पर इस योजना की पूरी जानकारी दी गई है.

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.

हमें FacebookTwitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj