बाथरुम में छिपी थी ‘सीक्रेट आंख’, पड़ोसन को नहाते हुए देखता था शख्स, फिर किया ऐसा काम
आज के समय में किसी पर यकीन कर पाना काफी मुश्किल हो गया है. एक समय था जब पड़ोसी लोगों की जिंदगी में काफी अहमियत रखते थे. कुछ पड़ोसी तो परिवार ही बन जाते थे. मुसीबत में जब अपने काम नहीं आते थे, तब ये पड़ोसी मदद के लिए खड़े रहते थे. लेकिन बीते कुछ समय से लोग बाहर से ज्यादा मतलब नहीं रखते. इसका कारण जायज भी है.
आज के समय में किसके दिमाग में क्या चल रहा है, ये पता लगा पाना मुश्किल है. लोग आपराधिक मानसिकता के होते जा रहे हैं. वो आपके सामने भले ही हंसकर बात करें, लेकिन उनके दिमाग में क्या चल रहा है, इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल है. ऐसा ही कुछ हुआ भरतपुर में एक परिवार के साथ. ये परिवार अपने पड़ोसियों के साथ काफी घुला-मिला हुआ था. पड़ोस के युवक उनके घर पर आते-जाते थे. लेकिन इस दौरान इन युवकों ने ऐसा कारनामा कर डाला, जिससे परिवार की आबरू दांव पर लग गई.
पड़ोसी युवकों ने किया ऐसा काम
मामला भरतपुर के डीग जिले के कामां थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. यहां एक कारोबारी ने अपने पड़ोस के बारहवीं के तीन छात्रों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. इन छात्रों ने कारोबारी के घर के बाथरुम में एक हिडेन कैमरा लगा दिया. इसके बाद उन्होंने कारोबारी की पत्नी का नहाते हुए वीडियो बना लिया और फिर दो लाख रुपए के लिए कारोबारी को ब्लैकमेल करने लगे. बताया जा रहा है कि ये युवक कारोबारी के घर के बगल में ही रहते थे और अक्सर उनके घर आया-जाया करते थे.
ऑनलाइन खरीदा था कैमरा
पुलिस ने शिकायत मिलते ही मामले पर एक्शन लिया. उन्होंने कारोबारी के घर के बगल में रहने वाले बारहवीं के दो छात्र मोहित और अब्दुल को अरेस्ट कर लिया. उन्होंने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन हिडेन कैमरा खरीदा था और इसे कारोबारी के घर के बाथरुम में गीजर के पीछे लगा दिया था. वो अपने मोबाइल में उसकी पत्नी को नहाते हुए देखते थे. बाद में उन्हें इससे पैसे कमाने का आइडिया आया और उन्होंने शख्स को वीडियो भेज दो लाख की डिमांड की.
.
Tags: Ajab Gajab, Bharatpur News, Hidden camera, Neighbor, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : April 3, 2024, 10:31 IST