बाबा का घिनौना खेल…रिटायर्ड जज की बहू को भेजता अश्लील मैसेज, जबरन दोस्ती का बनाता रहा दबाव | Saint kept sending dirty messages to retired judge daughter-in-law in Jaipur

ऐसी जानकारी है कि आरोपी बाबा ने पिछले दिनों महिला से धार्मिक बातें कर नजदीकियां बढ़ाई। लेकिन धीरे-धीरे बाबा के दिमाग में महिला को लेकर गंदी बातें आने लगी और वह अश्लीलता करने लगा। गंदी हरकतो से परेशान होकर महिला ने उसका मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया। महिला के इस कदम के बाद बाबा ने उसे दूसरे तरीकों से परेशान करना शुरू कर दिया। वह उसे नए-नए मोबाइल नंबरों से कॉल करके परेशान करने लगा। जिससे परेशान होकर महिला हर नंबर को ब्लॉक करती गई।
आरोपी ने दिए पैसे का लालच
आरोपी बाबा ने महिला से नजदीकियां बढ़ाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाए। पहले वह महिनों तक नंबर बदलकर फोन करता रहा। इसके बाद मैसेज और लेटर के जरिए भी बाबा ने महिला पर दबाब बनाने की पूरी कोशिश की। इसमें भी सफल नहीं हुए तो बाबा महिला को पैसे का लालच देने लगा। महिला के अनुसार, आरोपी बाबा राजू ने बिना कहे उसके मोबाइल पर रीचार्ज करवाया था। और एक बार बाबा ने उसके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर किए थे। जब उसने इसका विरोध किया, तो वो उसका आए-दिन पीछा करने लगा।
Pragpura Rape Case : पुलिस ने निकाली दरिंदों की हेकड़ी…सिर मुंडवा, फटे कपड़े पहनाकर सरेराह घुमाया
पति को जान से मारने की धमकी
जब महिला ने बाबा से हर तरह से संपर्क तोड़ दिया, तो आरोपी ने एक लेटर में महिला के पति और परिवार को जान से मारने की धमकी तक दे डाली। बाबा के इस कदम से महिला परेशान हो गई, और इसकी शिकायत शिप्रापथ थाने को दी। महिला द्वारा दी गई शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी बाबा राजू की तलाश में जुटी हुई है।