बाबा खाटू श्याम के मेले में जा रहे हैं? कार पार्किंग से लेकर, दर्शन करने तक का नया नियम, जानें सबकुछ

सीकर: बाबा खाटू श्याम को भक्त हारे का सहारा नाम से पुकारते हैं. ऐसी मान्यता है कि बाबा श्याम हारे हुए व्यक्ति की हर एक मनोकामना पूरी करते हैं. बाबा श्याम को उनके भक्त बहुत प्यार करते हैं. बाबा की नागरी खाटू में भक्तों की संख्या बढ़ने लगी है. खास बात यह है 10 दिनों तक लगातार यह भीड़ बढ़ेगी, क्योंकि विश्व प्रसिद्ध बाबा खाटू श्याम के लक्खी मेले (Khatu shyam lakhi mela 2024) की शुरुआत आज से हो गई है.
हर वर्ष फाल्गुन मास की ग्यारस को बाबा श्याम का बर्थडे (Khatu shyam Birthday) मनाया जाता है. इसी उत्सव के चलते बाबा की नगरी खाटू में बड़ा मेला लगता है. इस मेले को लक्खी मेले के नाम से जाना जाता है. इस मेले का आयोजन 10 दिनों तक चलता है. वहीं जिस दिन बाबा का जन्मदिन मनाया जाता है उस दिन मुख्य मेला (20 मार्च) होगा. इस वर्ष मेले की तारीख 11 मार्च से 21 मार्च तक है. साल 2024 के मेले में भक्तों को आसानी से बाबा श्याम के दर्शन हो सकें, इसलिए मंदिर प्रशासन ने दर्शन लाइनों की संख्या को बढ़ाकर 14 कर दिया है.
ये हैं नियम
इस मेले में राजस्थान, देश ही नहीं बल्कि विदेश तक से लोग आते हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार लक्खी मेले में लगभग 1 करोड़ भक्त आ सकते हैं. बीते साल मेले के अवसर पर यह संख्या लगभग 70 लाख तक पहुंच गई थी. इस साल मेले में जानें से पहले कुछ नियमों के बारे में विस्तार से जानना बेहद जरूरी है.
Baba Khatu Shyam के कम खर्चे में होंगे दर्शन? रोडवेज बस में लगेगा बस आधा किराया, जानें कब से कब तक
वाहनों की पार्क कहां करें?
इस साल बाबा खाटू श्यामजी के मेले में जो भक्त दर्शन करने आ रहे हैं. उनके वाहनों को काफी पहले रोका जाएगा. इसके बाद श्रद्धालुओं को कई किलोमीटर वहां से पैदल चलकर मंदिर परिसर तक जाना होगा. खाटू श्याम प्रबंधन का कहना है कि वाहनों को पहले रोकने की मुख्य वजह है कि यहां जाम न लगे और किसी को भी समस्या न हो. वाहन अगर अंदर तक आएंगे तो अव्यवस्थाएं फैलने की संभावना है. इसलिए जहां पर वाहनों को रोका जाएगा. वहीं आस-पास वाहनों को खड़े करने के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.
लखदातार मेला मैदान से नए 40 फीट चौड़े मार्ग से होकर होंगे दर्शन
लक्खी मेले में इस बार श्रद्धालु 52 बीघा सरकारी पार्किंग से रींगस रोड डायवर्जन, पुराना पावर हाउस, खटीकों का मोहल्ला, केरपुरा तिराहा, लामिया तिराहा, चारण मेला मैदान, लखदातार मेला मैदान से नए 40 फीट चौड़े दर्शन मार्ग से होकर मंदिर प्रवेश, 75 फुट जिक जैक से होकर 14 कतारों से बाबा श्याम के दर्शन करवाए जाएंगे.

गुवाड़ चौक से निकास व्यवस्था की गई
श्याम दर्शन के बाद निकासी में पुराने निकास से चार लाइन, नए निकास मार्ग में 8 व दो लाइनों का पश्चिम दिशा की तरफ गुवाड़ चौक होते हुए निकास व्यवस्था की गई है, जिससे श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होगी. हालांकि प्रशासन का यह कहना है कि श्रद्धालुओं को सुगमतापूर्वक से दर्शन करवाने के लिए जैसे-जैसे भीड़ बढ़ेगी, उस हिसाब से अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी.
17 किलोमीटर में जगह-जगह लगाए गए बैरियर
सामान्य स्थिति में दर्शनाथियों को लामिया तिराहे से सीधा ही 40 फुट नए दर्शन मार्ग से भेजा जाएगा. भीड़ बढ़ने पर लखदातार मेला मैदान देते हुए श्रद्धालुओं को भेजा जाएगा. ज्यादा भीड़ बढ़ने पर चारण मेला मैदान को शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही रींगस से लेकर खाटू धाम तक 17 किलोमीटर में जगह-जगह बैरियर लगाकर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया जाएगा.
.
Tags: Khatu Shyam, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : March 11, 2024, 11:32 IST