बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखियों का डिमांड, बाजारों में दिख रहा आस्था के प्रति लोगों का रुझान

पीयूष पाठक/अलवर. भाई बहन के पवित्र बंधन का त्यौहार माना जाने वाला रक्षाबंधन पर्व आने में बस कुछ ही दिन शेष है. इसको देखते हुए बाजार पूरी तरह सज चुके हैं. राखी व्यापारी भी अपना स्टॉक खत्म करने में लग रहे हैं. इस बार रक्षाबंधन के पर्व के लिए विशेष तौर से बागेश्वर धाम के बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखीयों को विशेष रूप से डिजाइन किया गया. जिसकी बाजारों में अच्छी डिमांड देखी जा रही है.
एक और जहां लोग बच्चों के लिए फैंसी राखियां खरीद रहे हैं तो बड़ों के लिए सबसे ज्यादा डिमांड में आने वाली राखी बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखियां है. राखी का व्यापार करने वाले लोगों ने इसकी डिमांड को देखते हुए अपने-अपने स्टॉक जमा कर लिए हैं. अलवर में बन रही बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखीयों की डिमांड अधिक रही. जहां इनका पूरा स्टॉक करीब 8 से 10 दिन पहले ही खत्म हो गया. अब राखी स्टोर पर रखी खरीदने आने वाले राखी विक्रेताओं को यह दोनों राखियां नहीं मिल पा रही हैं.
पहली बार बाजार में आई बाबा बागेश्वर की राखी
अलवर शहर के अनिल राखी के ओनर बच्चू सिंह जैन ने कहा कि इस बार बाजार में बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखी पहली बार लाई गई. जिसे लोगों ने भरपूर सराहा. पहली बार में ही राखियों को इतना अच्छा रिस्पांस मिला कि यह राखियां अब स्टोर से सभी व्यापारियों द्वारा खरीद ली गई. बच्चू सिंह जैन ने बताया कि बागेश्वर बाबा की राखियों का जितना भी स्टॉक बनवाया गया, वह सब आते ही कुछ ही दिनों में पूरा खत्म हो गया है. अब समय के अभाव को देखते हुए मैन्युफैक्चर करना आसान नहीं. इसके चलते बागेश्वर बाबा की राखियां अब स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. वहीं श्री श्याम की राखीयों का क्रेज भी लोगों में अच्छा है. आने वाले दो दिनों में श्री श्याम की राखी का स्टॉक भी खत्म हो जाएगा. हालांकि ज्यादा डिमांड के चलते श्री श्याम की राखीयों की मैन्युफैक्चरिंग अभी चल रही है. जिससे कि लोगों को हम अपनी तरफ से पूरी आपूर्ति कर पाए. बाजारों में लगी दुकानों पर से लोग राखियों की खरीदारी कर रहे हैं. बच्चू सिंह जैन ने बताया कि बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखियां की डिमांड विदेशों तक देखी जा रही है.
आस्था को देखते हुए काफी डिमांड मे राखियां
अलवर शहर के राखी की दुकान लगाने वाले शिव ने बताया कि पहली बार बाजार में आई बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखीयों की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. ग्राहकों द्वारा इन राखियों को पसंद किया जा रहा है. लोग आस्था के चलते इन राखियों को खरीद रहे हैं. इस बार भाइयों की कलाई पर बाबा बागेश्वर व श्री श्याम की राखी बहने बंधेगी. दोनों राखियों की कीमत के बारे मे शिव ने बताया कि य़ह राखियां मात्र 40 रुपये से लेकर 80 रुपए तक के बीच में मिल रही है.
.
FIRST PUBLISHED : August 27, 2023, 17:06 IST